दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: 6000 मजदूर जाएंगे बिहार, अन्य राज्य के मजदूरों के लिए ये है व्यवस्था

गौतमबुद्ध नगर डीएम सुहास एल.वाई ने बताया कि 4 ट्रेनों से तकरीबन 6 हजार प्रवासी मजदूरों को बिहार भेजने की तैयारी है. डीएम सुहास एलवाई ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अब औद्योगिक इकाइयां शुरू हो गई. ऐसे में उन्होंने मजदूरों से रुकने की अपील की है.

train arrangements for people to reach home in Bihar
गौतमबुद्ध नगर डीएम सुहास एल.वाई

By

Published : May 15, 2020, 2:43 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दादरी और दनकौर रेलवे स्टेशन से शनिवार को तकरीबन 6 हजार मजदूर बिहार रवाना होंगे. जिले के मजदूरों के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की है. गौतमबुद्ध नगर डीएम सुहास एल.वाई ने बताया कि तकरीबन 70 हजार मजदूरों से रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन अब जिले में औद्योगिक इकाइयों को चलाने की अनुमति है. ऐसे में सैकड़ों की संख्या में मजदूर अब काम करने लगे हैं.

अन्य राज्य के मजदूरों के लिए व्यवस्था की जानकारी
'बिहार के बाद अन्य प्रदेश के मजदूरों को भेजने की तैयारी'

डीएम सुहास एलवाई ने जानकारी देते हुए बताया कि एक ट्रेन से तकरीबन 1200-1500 लोग भेजे जाएंगे. ऐसे में 4 ट्रेनों से तकरीबन 6 हजार प्रवासी मजदूरों को बिहार भेजने की तैयारी है. डीएम सुहास एलवाई ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अब औद्योगिक इकाइयां शुरू हो गई. ऐसे में उन्होंने मजदूरों से रुकने की अपील की है.

साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पहले चरण में बिहार के प्रवासी मजदूरों को भेजा जाएगा. उसके बाद अन्य राज्य जैसे मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड सहित अन्य प्रदेशों को लोगों को भी भेजने की व्यवस्था की गई है.


'मजदूरों से रुकने की अपील'

डीएम ने प्रवासी मजदूरों से अपील करते हुए कहा कि अगर वो गौतमबुद्ध नगर जिले में रुकना चाहते हैं, तो उनका स्वागत है. जिला प्रशासन उन्हें सभी तरीके की सुविधाएं मुहैया कराएगा. उन्होंने बताया कि जन सुनवाई पोर्टल पर आवेदन के बाद सभी के मोबाइल पर एसएमएस जाएगा. जिसमें लोकेशन और टाइम दिया होगा. ऐसे में एसएमएस ही टिकट के तौर पर काम करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details