नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा में लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ा है. यूपी, बिहार के साथ ही दूरदराज इलाकों के कई लोग ऐसे हैं जो नोएडा में दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे, पर अब दिहाड़ी बंद होने के बाद उनकी स्थिति खराब है. ऐसे कई परिवारों का हाल जानने जब ईटीवी भारत की टीम नोएडा के सेक्टर 5 स्थित हरौला में पहुंची तो वहां लोगों ने घर में राशन और जेब में पैसे न होने की बात कही. साथ ही लोगों ने प्रशासन से मदद की गुहार भी लगाई.
दुकानदारों ने उधार देना किया बंद
लॉकडाउन के दौरान दिहाड़ी मजदूर अपने परिवार को लेकर परेशान हैं. आमदनी ना होने के चलते दुकानदार उन्हें दुकानदारों ने भी उधार सामान देना बंद कर दिया है. इसके चलते वे अपने छोटे बच्चों के लिए ना दूध ले पा रहे हैं ना उनके खाने-पीने का सामान.
कैसे कटेंगे बचे हुए दिन
21 दिन के लॉक डाउन को देखते हुए ये लोग इसी परेशानी में हैं कि अभी से दूध और खाने पीने को लेकर लाले पड़ रहे हैं तो आने वाले दिन में किस तरह से परिवार का गुजारा होगा. जो मजदूर वर्ग नोएडा में है वह प्रशासन से आग्रह करने में लगे हैं कि उन्हें उनके पैतृक गांव जाने की अनुमति और व्यवस्था कराई जाए.