नई दिल्ली/नोएडा: कम्युनिटी रिपोर्टिंग की सीरीज में ईटीवी भारत की टीम ने नोएडा सेक्टर 100 सेंचुरी अपार्टमेंट में लोगों की समस्याओं के बारे में जाना. इस दौरान सेक्टरवासियों ने प्रमुखता से समस्याएं बताते हुए कहा कि सेंचुरी अपार्टमेंट में तकरीबन 400 परिवार रहते हैं. साल 2011 में नोएडा प्राधिकरण ने फ्लैट्स का आवंटन किया था, लेकिन पिछले 10 सालों से यहां बारात घर (कम्युनिटी सेंटर) नहीं है.
'नहीं है कोई मार्केट'
अपार्टमेंट के RWA अध्यक्ष पवन यादव ने बताया कि सेक्टर के आसपास कोई मार्केट नहीं है. सेक्टरवासियों को सामान खरीदने में काफी समस्या होती है. जो मार्केट है, वो सेक्टर से काफी दूर है, ऐसे में बाहर बेहतर कनेक्टिविटी के लिए कोई सुविधा भी नहीं है, जिससे लोगों को काफी समस्या होती है.
'10 सालों से कर रहे बारात घर का इंतजार'
सेक्टर 100 आरडब्लूए कोषाध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने बताया कि सेक्टर में कम्युनिटी सेंटर नहीं है. बच्चों के कल्चरल एक्टिविटीज के लिए कोई जगह नहीं है. पिछले 10 वर्षों से इस संबंध में लगातार अथॉरिटी को पत्र लिख रहे हैं, लेकिन समस्या का निस्तारण नहीं हुआ है.