दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: लापरवाह प्राधिकरण ! 9 साल की बच्ची की गटर में गिरने से मौत - शव

देवला गांव में रहने वाली एक मासूम 9 साल की बच्ची रंजना का शव घर के पास ही स्थित एक गटर में पड़ा मिला. जहां बच्ची के शव की सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए और मासूम बच्ची के शव को गटर से बाहर निकाला.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Dec 6, 2019, 7:22 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के देवला गांव में एक 9 साल की मासूम बच्ची का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गटर के अंदर पड़ा मिला है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है. वहीं मासूम बच्ची की मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है. वहीं इस मामले में ग्रे.नोएडा प्राधिकरण की भी लापरवाही सामने आई है. जिसमें खुले गटर को बंद नहीं किया था.

मृतक बच्ची के परिजन की प्रतिक्रिया

गटर में बच्ची का शव मिलने से मचा हड़कंप

ग्रे.नोएडा सूरजपुर कोतवाली एरिया के देवला गांव में रहने वाली एक मासूम 9 साल की बच्ची रंजना का शव घर के पास ही स्थित एक गटर में पड़ा मिला. जहां बच्ची के शव की सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए और मासूम बच्ची के शव को गटर से बाहर निकाला. साथ ही पुलिस भी आला अधिकारी के साथ सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए और मासूम बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

परिजनों ने लगाया आरोप

पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है. परिजनों का आरोप है कि मासूम बच्ची को किसी ने हत्या करने के बाद गटर में फेंक दिया है. क्योंकि अगर बच्ची गदर में गिरी होती तो उसके चोट के भी निशान होते.

जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है और कई अलग-अलग एंगल में जांच कर रही है कि कहीं ऐसा तो नहीं है कि मासूम बच्ची की हत्या करने के बाद उसके शव को गटर के अंदर फेंका गया हो.
वहीं बच्चे की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया है. वहीं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही देखने को मिली जिसने खुले कटर को बंद नहीं किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details