नई दिल्ली/नोएडा: भीम आर्मी के दिल्ली उपाध्यक्ष घनश्याम नागर ग्रेटर नोएडा में सुदीक्षा भाटी के घर पहुंचे. जहां उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात की और हर संभव मदद और न्याय दिलाने की बात कही. भीम आर्मी के तमाम पदाधिकारियों ने आज उनके गांव मे जाकर परिजनों से मुलाकात करने के बाद यूपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में बहुत ही लापरवाही कर रही है. मामला सुशांत सिंह राजपूत जैसा होता तो पुलिस जल्दी से जल्दी कार्रवाई कर देती. यह मामला एक गरीब परिवार से जुड़ा हुआ तो सरकार और पुलिस भी आनाकानी कर रही है.
सुदीक्षा भाटी केस: भीम आर्मी ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, सरकार पर लगाए आरोप - UP Government
सुदीक्षा भाटी मामले में लगातार सरकार घिरती नजर आ रही है. अब इस मामलें में भीम आर्मी ने भी डेरी स्कैनर गांव पहुंचकर म्रतक के परिजनों को हर संभव मदद और न्याय दिलाने का भरोसा दिया.
'पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है भीम आर्मी के कार्यकर्ता'
भीम आर्मी उपाध्यक्ष घनश्याम नागर ने परिवार से मिलने के बाद यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि सरकार अब इस मामले पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है. 3 दिन बीत चुके हैं लेकिन सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है. योगी सरकार का पीड़ित परिवार की मदद को लेकर बिल्कुल भी ध्यान नहीं है. मामला अगर सुशांत सिंह राजपूत या किसी बड़े एक्टर या राजनेता से जुड़ा होता तो सरकार जल्दी ही सुन लेती, साथ ही हर संभव मदद भी की जाती. लेकिन घटना एक गरीब से जुड़ी हुई है तो मामले को दबाया जा रहा है.