दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

85 साल के पूर्व विंग कमांडर ने 3 गाड़ियों में मारी टक्कर, खुद की गाड़ी दीवार से टकराई, कार में लगी आग

नोएडा में एक 85 साल के पूर्व विंग कमांडर ने अपनी i10 कार से तीन गाड़ियों को टक्कर मारते हुए खुद की गाड़ी जाकर दीवार से टकरा दी, जिससे कार में आग लग गई. कार पूरी तरह से जल चुकी है. गनीमत रही कि पूर्व विंग कमांडर घायल अवस्था में गाड़ी से बाहर निकल गए थे, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

former Wing Commander hit 3 vehicles in Noida
former Wing Commander hit 3 vehicles in Noida

By

Published : Oct 19, 2022, 2:20 PM IST

Updated : Oct 19, 2022, 8:27 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 25 में एक ऐसा हादसा हुआ, जिसे सुनकर और जानकर आप आश्चर्य करेंगे. मामला कुछ यूं है कि 85 वर्षीय पूर्व विंग कमांडर अपनी i10 कार से सेक्टर के अंदर जा रहे थे, इसी दौरान उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई. गाड़ी अनियंत्रित होने के बाद विंग कमांडर ने 3 गाड़ियों में टक्कर मारते हुए खुद की गाड़ी जाकर दीवार से टकरा दी. दीवार से कार टकराने के साथ ही गाड़ी में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते पूरी गाड़ी आग का गोला बन गई. गनीमत रही समय रहते विंग कमांडर घायल अवस्था में गाड़ी से बाहर निकल गए, जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 25 के M 124 निवासी 85 वर्षीय पूर्व विंग कमांडर एके जैन अपनी i10 कार से कहीं जा रहे थे. इसी दौरान सेक्टर के अंदर ही उनकी कार अचानक अनियंत्रित हो गई, जिसको विंग कमांडर संभाल नहीं पाए और एक के बाद एक तीन गाड़ियों में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई, जिसमें 2 कार और एक स्कूटी है. वहीं विंग कमांडर की कार जाकर दीवार से टकरा गई, जिसके बाद कार में आग लग गई. आसपास के लोगों द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया गया, पर कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई.

नोएडा में कार में लगी आग

वहीं इस मामले में एसीपी प्रथम नोएडा रजनीश वर्मा ने बताया कि पूर्व विंग कमांडर पूरी तरह सुरक्षित हैं. कैलाश अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. कार में आग लगने की सूचना पर मौके पर फायर टेंडर की गाड़ियां भेज कर आग को बुझा दिया गया है. इस हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि फिलहाल नहीं हुई है. संबंधित पुलिसकर्मियों द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Oct 19, 2022, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details