दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: बीते 24 घंटे में कोरोना के 10 नए मरीज मिले, 23 डिस्चार्ज हुए - नोएडा में कोरोना संक्रमितों की संख्या

नोएडा में पिछने 24 घंटे में कोरोना के 10 नए संक्रमित मिले हैं. 144 संक्रमितों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है. वहीं, कुल कोरोना संक्रिमतों की संख्या 25,289 हो गई है.

covid Hospital
कोविड अस्पताल

By

Published : Jan 19, 2021, 10:08 PM IST

Updated : Jan 20, 2021, 6:11 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में पिछले 24 घंटे में 10 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिले में कुल कोरोना संक्रिमतों की संख्या 25,289 हो गई है. इनमें से 25,054 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं, 144 एक्टिव मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. अब तक कोविड-19 संक्रमण से मरने वालों की संख्या 91 है.

नोएडा में मिले 10 कोरोना संक्रमित
10 नए कोरोना संक्रमितनोएडा में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. इसके बावजूद यहां की स्थिति अन्य जिलों से बहुत बेहतर है. पिछले 24 घंटे में 10 नए संक्रमित मिले हैं. स्वास्थ विभाग की टीम लगातार टेस्टिंग कर रही है. कांटेक्ट ट्रेसिंग पर जोर दिया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने जिले ने एक टीम गठित की है, जो फ्री कोरोना एंटीजन टेस्ट कर रही है. सेक्टर/RWA/AOA में भी हेल्थ टीम लगाई गई हैं. इन्फ्लुएंजा के मरीजों को खासतौर पर चिह्नित कर आइसोलेट किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेःनोएडा प्राधिकरण: 201वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न, लिए गए अहम फैसले


23 मरीज हुए डिस्चार्ज
पिछले 24 घंटे की बात करें, तो जिले में 23 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. यह जिला प्रशासन के लिए राहत भरी खबर है. एक तरफ जहां प्रभावी रूप से कार्रवाई कर कोरोना की चेन तोड़ने में जिला प्रशासन जुटा है. वहीं, आंकड़ों में कमी देखी जा सकती है.

Last Updated : Jan 20, 2021, 6:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details