नई दिल्ली/गुरुग्राम: पुलिस की क्राइम यूनिट ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बेहरमी से हत्या कर और सर कटी लाश मामले को सुलझाते हुए 22 वर्षीय सनकी सीरियल किलर हत्यारे को गिरफ्तार कर मामलो का खुलासा कर दिया. दरअसल बीती 26 नवम्बर की सुबह सेक्टर 47 एरिया से पुलिस ने 26 वर्षीय राकेश की सर कटा शव बरामद किया था. उससे पहले भी 23-24 की सुबह भी पुलिस ने सेक्टर 29 थाना क्षेत्र और सेक्टर 40 थाना क्षेत्र से 2 युवको के रक्तरंजित शव बरामद किए थे. जिनकी चाकुओं से गोद कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था. पुलिस की माने तो 3 दिन में 3 हत्यारों से पुलिस के लिए चैलेंज और बड़ा हो गया था. जिसके मद्देनजर पुलिस ने अपने खुफिया तंत्र को एक्टिव कर इस 22 वर्षीय हत्यारे मोहमद रज्जी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया.
पुलिस के सामने कबूलनामें आरोपी ने कहा 'सर मुझे बचपन से कोई कुछ समझता ही नही था. सब कहते थे तू इतना कमजोर है तू क्या कर पायेगा. बस मैंने सोच लिया था कि मुझे दुनिया को दिखाना है कि मैं क्या कर सकता हूं'
क्या आप यकीन कर सकते है कि तस्वीरों में पुलिस के बीचों बीच खड़े इस कमजोर से दिखने वाले 22 वर्षीय मोहम्मद रज्जी ने तीन युवकों की चाकुओं से गोद कर न केवल हत्या की वारदात को अंजाम दे डाला बल्कि यूपी के रहने वाले 26 वर्षीय राकेश की गर्दन धड़ से अलग कर गर्दन को पैदल लेकर घूमता रहा.