दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नूंह: चेंबर में 2 साल बाद भी नहीं आया पानी, ग्रामीण पेयजल समस्या से परेशान - वाटर टैंक तेड़ गांव नूंह

वाटर टैंक से सुल्तानपुर, मोहम्मदपुर, फिरोजपुर मेव इत्यादि गांवों को रैनीवेल योजना से वाटर टैंक के माध्यम से पानी मिलेगा.

drinking water problem in ted village nuh
पेयजल समस्या से ग्रामीण परेशान

By

Published : Mar 2, 2020, 10:57 PM IST

नई दिल्ली/नूंह: जिले के तेड़ गांव में 1 एकड़ भूमि में करोड़ों रुपये की लागत से 9 गांवों की पेयजल समस्या को दूर करने के लिए बनाए जा रहे वाटर टैंक लगभग बनकर तैयार हो चुका है. लेकिन अभी तक चेंबर में ही पानी नहीं आया. बता दें कि वाटर टैंक से सुल्तानपुर, मोहम्मदपुर, फिरोजपुर मेव इत्यादि गांवों को रैनीवेल योजना से वाटर टैंक के माध्यम से पानी मिलेगा.

पेयजल समस्या से ग्रामीण परेशान

ग्रामीणों के मुताबिक सरकार ने तो उनके लिए पीने के पानी की सौगात दी, लेकिन अधिकारी व कर्मचारियों की लापरवाही से न तो पानी की लाइन बिछाई जा सकी और न ही पानी की आपूर्ति शुरू की गई. ग्रामीणों ने तो जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर पानी के पाइप बेचने तक आरोप मढ़ दिया.

आपको बता दें कि गत वर्ष फरवरी 2018 में चेंबर की आधारशिला को लेकर ही दो नेताओं में मौजूदा विधायक मोहम्मद इलियास और पूर्व विधायक रहीसा खान के बीच खींचतान हुई थी. स्थानीय विधायक मोहम्मद इलियास के गढ़ तेड़ गांव में पिछले विधानसभा चुनाव में रईसा खान ने अच्छी खासी सेंध लगाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details