नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (up asmebley election 2022) करीब आते ही सभी राजनीतिक दलों को जनता से जुड़ाव की जरूरत महसूस होने लगी है. यही वजह है की अभियानों, सम्मेलनों के साथ ही यात्राओं का सिलसिला भी शुरू हो गया है. राष्ट्रीय लोक दल द्वारा दो अक्टूबर से आशीर्वाद पथ की शुरूआत की गई है.
राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी (jayant chaudhary) का यह पहला ऐसा चुनाव होगा जो उनके नेतृत्व में यूपी में रालोद लड़ेगा. पहले उनके पिता चौधरी अजीत सिंह की अध्यक्षता में पार्टी ने चुनाव लड़ा है. चूंकि जयंत का यह पहला चुनाव है, ऐसे में पार्टी को मजबूती देने में कोई कोर-कसर छोड़ना नहीं चाहते हैं. लगातार किसान महापंचायत में किसानों के साथ खड़े होकर वह जयंत चौधरी दादा चौधरी चरण सिंह और पिता चौधरी अजीत सिंह की तरह ही किसानों का हितैषी होने का प्रमाण दे रहे हैं.
पढ़ें:उपहार सिनेमा त्रासदी: सुशील अंसल और गोपाल अंसल की सजा पर सुनवाई टली
आरएलडी नेता जयंत चौधरी आज गाजियाबाद के मुरादनगर पहुंचे और 'आशीर्वाद पथ' में शामिल हुए. जयंत चौधरी की जनसभा में शामिल होने के लिए गाजियाबाद समेत आसपास के आरएलडी कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए. मुरादनगर के रावली रोड स्थित गुड मंडी में जन आशीर्वाद यात्रा का आयोजन किया गया.