नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में एक वकील को 'सर तन से जुदा' करने की धमकी दी गई है. वकील के घर के बाहर पोस्टर लगाया गया है. वकील ने कन्हैया लाल को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल जलाई थी, जिसके बाद वकील को धमकी दी गई है. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही वकील को सुरक्षा मुहैया करा दी है.
मामला गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी इलाके का है, जहां पर रहने वाले वकील सत्येंद्र कुमार के घर के बाहर किसी ने पोस्टर चस्पा कर दिया है. यही नहीं उनके घर के बाहर क्रॉस का निशान भी बना दिया गया है. पोस्टर पर जान से मारने की धमकी दी गई है. इस घटना के बाद वकील का परिवार काफी डरा हुआ है. इस मामले में पुलिस को शिकायत दी गई है, जिसके बाद पुलिस ने वकील के परिवार को सुरक्षा मुहैया करा दी है. पुलिस का कहना है कि टीमें गठित कर दी गई हैं. जल्द ही पोस्टर लगाने वाले को गिरफ्तार कर ली जाएगी. फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.
सर तन से जुदा..कन्हैया का समर्थन करने पर गाजियाबाद में वकील के घर के बाहर लगे पोस्टर
गाजियाबाद में कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में कैंडल जलाने पर एक वकील को जान से मारने की धमकी मिली है. इतना ही नहीं वकील के घर के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं, इनमें लिखा है 'सर तन से जुदा'. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
वकील के घर के बाहर लगे पोस्टर
ये भी पढ़ें :गाजियाबादः शॉप से ज्वेलरी लूटकर भाग रहे पति-पत्नी सहित तीन गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज आया सामने
इससे पहले भी लोनी में एक व्यक्ति को इसी तरह की धमकी मिली थी. उस मामले में किसी की शरारत सामने आई थी. पुलिस के लिए ऐसे मामले चुनौती बन रहे हैं. बताया जा रहा है कि वकील सत्येंद्र ने कुछ दिन पहले अपनी कॉलोनी में कैंडल जलाई थी. उन्होंने कन्हैया लाल को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल जलाई थी. जिसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है.