दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: SSP ने वीडियो जारी कर की पुलिसकर्मियों की तारीफ - लॉकडाउन

लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए, देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू किया गया है. इसी कड़ी में गाजियाबाद में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने वीडियो जारी कर पुलिसकर्मियों की तारीफ की है.

SSP of Ghaziabad released video and praised the police personnel to help people due to corona virus
पुलिस कर्मियों की तारीफ

By

Published : Mar 25, 2020, 10:42 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने वीडियो जारी कर पुलिसकर्मियों की तारीफ की है. उन्होंने पुलिसकर्मियों से कहा है कि ये समय पूरी लगन और मेहनत से काम करने का है.

SSP ने की पुलिस कर्मियों की तारीफ

उन्होंने यह भी कहा कि सभी पुलिसकर्मियों में जज्बा दिखाई दे रहा है. आज पुलिसकर्मियों के लिए जिम्मेदारियां और ज्यादा बढ़ेंगी.

जरूरी सेवाओं की लिस्ट

एसएसपी ने आदेश दिया है कि जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों की पहचान करके उन्हें किसी भी जगह न रोका जाए. साथ ही पुलिसकर्मी आज से गली मोहल्लों में जाकर भी लोगों को घर में रहने के लिए जागरूक करेंगे. एसएसपी की तरफ से एक लिस्ट जारी की गई है, जिसमें जरूरी सामान और सेवाओं से जुड़े लोगों के बारे में बताया गया है.

इमरजेंसी में पुलिस की मदद

इस बात को भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि इमरजेंसी होने पर एंबुलेंस के साथ-साथ पुलिस भी लोगों की मदद करे. पुलिस की फुल बॉडी सूट टीम भी काम कर रही हैं. पुलिस बकायदा अनाउंसमेंट कर लोगों को घर में रहने की हिदायत दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details