नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने वीडियो जारी कर पुलिसकर्मियों की तारीफ की है. उन्होंने पुलिसकर्मियों से कहा है कि ये समय पूरी लगन और मेहनत से काम करने का है.
SSP ने की पुलिस कर्मियों की तारीफ उन्होंने यह भी कहा कि सभी पुलिसकर्मियों में जज्बा दिखाई दे रहा है. आज पुलिसकर्मियों के लिए जिम्मेदारियां और ज्यादा बढ़ेंगी.
जरूरी सेवाओं की लिस्ट
एसएसपी ने आदेश दिया है कि जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों की पहचान करके उन्हें किसी भी जगह न रोका जाए. साथ ही पुलिसकर्मी आज से गली मोहल्लों में जाकर भी लोगों को घर में रहने के लिए जागरूक करेंगे. एसएसपी की तरफ से एक लिस्ट जारी की गई है, जिसमें जरूरी सामान और सेवाओं से जुड़े लोगों के बारे में बताया गया है.
इमरजेंसी में पुलिस की मदद
इस बात को भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि इमरजेंसी होने पर एंबुलेंस के साथ-साथ पुलिस भी लोगों की मदद करे. पुलिस की फुल बॉडी सूट टीम भी काम कर रही हैं. पुलिस बकायदा अनाउंसमेंट कर लोगों को घर में रहने की हिदायत दे रही है.