नई दिल्ली:नागरिकता संशोधन बिल को लेकर देश के विभिन्न शहरों में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं ऐसे में गाजियाबाद में किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए गाजियाबाद जिला प्रशासन और पुलिस ने मुस्तैदी बढ़ा दी है.
CAA: अलर्ट मोड पर गाजियाबाद पुलिस, ड्रोन कैमरे से रखी जा रही नजर - गाजियाबाद कानून व्यवस्था
नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन देखने को मिल रहा है ऐसे में गाजियाबाद में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने पुलिस प्रशासन पूरी तरह से डटा हुआ है.
फ्लैग मार्च के दौरान किया कई मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण
गुरुवार को गाजियाबाद की अपर जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह और एसपी सिटी मनीष मिश्र द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने बारीकी से कई मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण किया.
अपर जिलाधिकारी नगर और एसपी सिटी पुलिस ने फोर्स के साथ कई मेट्रो स्टेशनों और जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
ड्रोन कैमरों से रखी जा रही नजर
उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में हो रहे हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए गाजियाबाद पुलिस और प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है. ड्रोन कैमरों के माध्यम से जनपद के संवेदनशील इलाकों पर नजर रखी जा रही है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी साइबर सेल द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है.