नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोगों को कानून का पाठ पढ़ाने वाली गाजियाबाद पुलिस, खुद सोशल डिस्टेंसिंग और ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन करती नजर आ रही है. एक तस्वीर इन दिनों तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक बाइक पर दो पुलिस वाले एक बदमाश को लेकर जा रहे हैं, तीनों में से किसी ने हेलमेट नहीं लगाया है. गाजियाबाद के नेहरू नगर फ्लाईओवर पर ये तस्वीर ली गई है, जो अब वायरल हो रही है.
गाजियााबाद: पुलिस खुद उड़ा रही नियमों की धज्जियां, बदमाश के साथ ट्रिपलिंग का फोटो वायरल - violating traffic rules
एक तस्वीर इन दिनों तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक बाइक पर दो पुलिस वाले एक बदमाश को लेकर जा रहे हैं, तीनों में से किसी ने हेलमेट नहीं लगाया है. गाजियाबाद के नेहरू नगर फ्लाईओवर पर ये तस्वीर ली गई है, जो अब वायरल हो रही है.
पुलिस खुद उड़ा रही नियमों की धज्जियां
पुलिस कर्मियों की लापरवाही
तस्वीर में दिख रहा है कि बाइक पर 2 पुलिस वाले बैठे हैं और बीच में एक आपराधिक मामले का आरोपी बैठा हुआ है. दोनों पुलिसवालों समेत तीनों लोगों के सिर पर हेलमेट तक नहीं है. आरोपी के हाथ में हथकड़ी लगी हुई है. वहीं आरोपी फोन पर बात भी कर रहा है. सवाल उठ रहे हैं कि अभ पुलिस खुद नियमों को तोड़ रही है. अब देखना होगा इस मामले में अधिकारी कोई कार्रवाई करते हैं या नहीं.