नई दिल्ली/गाजियाबाद:महाराष्ट्र के पालघर में हुई साधुओं की हत्या के मामले से संत समाज काफी आहत है. गाजियाबाद के प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर में संत समाज ने पूजा अर्चना की. साधुओं की आत्मा की शांति के लिए मंत्रोच्चारण के साथ दीप जलाए गए. संत समाज ने पालघर मामले में कठोर कार्रवाई की मांग की है.
दूधेश्वर नाथ मंदिर में संत ने समाज सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए पूजा अर्चना के दौरान कहा कि पालघर में हुए साधुओं की हत्या कांड की घोर निंदा की जाती है. इस मामले में महाराष्ट्र सरकार को ठोस और जल्द कदम उठाने चाहिए. पूरा संत समाज इस मामले में एकजुट है और देश भर से एक ही आवाज में साधुओं के मामले में इंसाफ की मांग कर रहा है.