नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली से सटेगाजियाबाद के मार्शल महल में 'एक जनपद एक उत्पाद' के तहत दो दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने किया. उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार तमाम प्रयास कर रही हैं. इसी कड़ी में गाजियाबाद के मार्शल महल में 'एक जनपद एक उत्पाद' के तहत दो दिवसीय उद्यम समागम एवं यांत्रिकी उत्पाद (ओ.डी.ओ.पी) प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.
राज्यमंत्री ने किया प्रदर्शनी का उद्घाटन
उद्यम समागम एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने किया, उन्होंने प्रदर्शनी में घूमकर प्रत्येक स्टाल पर मौजूद उत्पादों के बारे में जानकारी ली साथ ही स्टार्टअप कर रही कंपनियों के प्रितिनिधियों से बातचीत कर उन्हें प्रोत्साहित किया. दो दिवसीय प्रदर्शनी में करीब सौ स्टाल लगाये गए हैं जिसमें कमपनियां अपने विभिन्न उत्पाद प्रदर्शित कर रही हैं, जिसमें स्टील उद्योग, कपड़ा उद्योग, प्रोडक्ट पैकेजिंग, इलेक्ट्रिकल उत्पाद शामिल हैं.