नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का चारों तरफ विरोध शुरू हो गया है. आज जमीयत-उलेमा-ए-हिंद नाम की संस्था ने नंदकिशोर गुर्जर के विवादित बयान पर एसडीएम लोनी को ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग की है.
विधायक नंदकिशोर गुर्जर के खिलाफ सौंपा ज्ञापन बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बकरीद पर दी जाने वाली कुर्बानी को लेकर विवादित बयान दिया था. वहीं विधायक नंदकिशोर गुर्जर के बेलगाम बोल पर धौलाना विधानसभा से बसपा विधायक असलम चौधरी ने भी अपना कड़ा विरोध जाहिर किया है.
विधायक असलम चौधरी ने की निंदा
विधायक असलम चौधरी कहना है कि विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा दिए गए इस तरह के विवादित बयान की निंदा करते हैं. बसपा विधायक असलम चौधरी का कहना है नंदकिशोर गुर्जर पर ऊपर वाले की मार पड़ेगी. नंदकिशोर गुर्जर को तुरंत अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए. असलम चौधरी काफी ज्यादा गुस्से में दिखाई दिए. उनका कहना है कि नंदकिशोर गुर्जर जब जेल में थे तो मुस्लिम समाज ने उनकी मदद की थी. आज वह सारे एहसान भूल चुके हैं. मुस्लिम समाज सरकार की गाइडलाइन के हिसाब से ही सब कुछ कर रहा है.
यह कौन होते हैं किसी को कुर्बानी नहीं देने की चेतावनी देने वाले. विधायक असलम चौधरी ने कहा कि नंदकिशोर गुर्जर समाज को बिखेरने का काम कर रहे हैं यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
एसडीएम ने दिया आश्वासन
ज्ञापन के बाद एसडीएम लोनी ने मामले में जांच की बात कही है. देखना यह होगा कि ज्ञापन के आधार पर इस मामले में आगे पुलिस प्रशासन किस तरह की कार्रवाई अमल में लाती है.