दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: महापर्व छठ की शुरुआत, DM ने हिंडन घाट पर तैनात किए मजिस्ट्रेट - गाजियाबाद छठ घाट

आज से नहाय खाय के साथ महापर्व छठ की शुरुआत हो गई है. गाजियाबाद के हिंडन नदी घाट पर छठ महापर्व को मनाने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु इकट्ठा होते हैं, जिसको लेकर प्रशासन की तरफ से तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस साल गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने छठ पर्व के लिए मजिस्ट्रेट की तैनाती की है.

महापर्व छठ

By

Published : Oct 31, 2019, 8:28 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गुरुवार को नहाय-खाय के साथ 4 दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व की शुरुआत हो गई है. बिहार का ये त्योहार अब देशभर में महापर्व के रूप में मनाया जाता है. गाजियाबाद में पूर्वांचली समुदाय का एक बड़ा तबका रहता है. जिनके लिए जिला प्रशासन हर साल छठ पूजा के विशेष इंतजाम करता है.

DM ने हिंडन घाट पर तैनात किए मजिस्ट्रेट

पर्व के लिए मजिस्ट्रेट की तैनाती
गाजियाबाद के हिंडन नदी घाट पर छठ महापर्व को मनाने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु इकट्ठा होते हैं, जिसको लेकर प्रशासन की तरफ से तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस साल गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने छठ पर्व के लिए मजिस्ट्रेट की तैनाती की है. अपर नगर मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार सिंह को हिंडन मजिस्ट्रेट बनाया गया है.

गाजियाबाद में बनाए गए 43 छठ घाट
जिला प्रशासन की ओर से छठ महापर्व को लेकर तैयारियां करीब 2 हफ्ते पहले शुरू कर दी गई थी. जनपद में करीब 43 छठ घाट बनाए गए हैं. हिंडन नदी घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं से ईटीवी भारत ने बातचीत कर जिला प्रशासन की ओर से की गई छठ महापर्व की तैयारियों पर उनकी राय जानी.

प्रशासन ने किए इंतजाम
श्रद्धालुओं का कहना था कि पिछले साल के मुकाबले इस साल जिला प्रशासन की ओर से काफी बेहतर इंतजाम किए गए हैं. तमाम श्रद्धालु जिला प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए. बता दें कि इस साल हिंडन नदी घाट पर श्रद्धालुओं की सुविधा के तमाम इंतजाम किए गए हैं. घाट पर मोबाइल टॉयलेट, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम, बैरीकेडिंग की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details