नई दिल्ली/ गाजियाबाद: संत समाज से आज एक दुखद खबर आई है. लंबे समय से बीमार चल रहे गोल्डन बाबा का आज निधन हो गया. आइए आपको बताते हैं कि कैसे कारोबारी सुधीर कुमार कक्कड़ बन गए सबके चहेते गोल्डन बाबा.
दर्जी से बने कारोबारी-बदमाश से बने बाबा
ऊपर से नीचे तक गोल्ड में लगे रहने वाले गोल्डन बाबा की कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. गोल्डन बाबा कुछ दशक पहले दर्जी की दुकान पर काम करते थे, लेकिन उनकी इच्छाएं काफी बड़ी थी. सोने की चमक दमक उन्हें हमेशा लुभाती थी. धीरे-धीरे उन्होंने कपड़े की दुकान खोल ली. लेकिन इससे उनके सपने पूरे नहीं हुए. फिर वो कारोबार बदलते रहे, प्रॉपर्टी डीलिंग से लेकर रेस्टोरेंट्स चलाया. मगर फिर भी चाहत पूरी नहीं हुई.
ऐसे में उनका नाम कई अपराधिक वारदातों से भी जुड़ा. फिरौती मांगने से लेकर अपहरण तक के मुकदमे उन पर कुछ दशकों पहले दर्ज हुए थे. इसके बाद उन्हें लोग बदमाश कहने लगे थे, लेकिन एक दिन वो हरिद्वार गए. जहां पर धार्मिक चोला पहनकर बाबा ने सन्यास ग्रहण कर लिया. हालांकि अभी भी गोल्ड उनकी पहली पसंद था. हर साल कावड़ लेने जाने वाले गोल्डन बाबा अपने बदन पर करीब 21 किलो सोना पहनते थे. एक अनुमान के मुताबिक बताया जाता है कि इस गोल्ड की कीमत 1 करोड़ से ज्यादा की थी. गोल्ड की चमक-दमक में उन्होंने खुद का नाम गोल्डन बाबा ही रख लिया था और लोग भी उन्हें इसी नाम से पुकारते थे.
गांधीनगर में थी हिस्ट्री शीट
बाबा की हिस्ट्रीशीट गांधी नगर थाने में खुली हुई थी. जिसमें उनके तमाम अपराधों के बारे में जानकारी दी गई थी लेकिन दशकों में उनका रूप समाज में काफी बदलता हुआ दिखाई दिया. जब बाबा चलते थे, तो उनके पीछे हजारों कांवड़िए चलते थे. वह अपने गोल्ड में से जरूरतमंदों को कुछ गोल्ड वितरित भी किया करते थे. कई बार उनके पीछे इसी वजह से कतार लग जाती थी कि बाबा अपनी अंगूठी या सोने का कोई अन्य आभूषण उपहार दे देंगे.