नई दिल्ली/गाजियाबाद: कांग्रेसी उम्मीदवार डॉली शर्मा लोकसभा नामांकन कर दिया है. नामांकन के दौरान उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया. डॉली शर्मा के पास 1 किलो सोना है. चांदी साढ़े 3 किलो किलो से घटकर मात्र 500 ग्राम रह गई है. इसके अलावा उन्होंने पंजाब में एक आवासीय भवन खरीदा है.
डॉली शर्मा की चल संपत्ति
डॉली शर्मा के चल संपत्ति की बात करें तो उनके पास नकदी 2 लाख 20 हज़ार रुपए और उनके पति दीपक शर्मा के पास 1 लाख 80 हज़ार है. डॉली शर्मा के पास 5 लाख का चिकित्सा बीमा और 10 लाख का जीवन बीमा भी है. इनके द्वारा वित्तीय वर्ष 2017-18 में आयकर के रूप में 2 लाख 55 हज़ार 706 रुपय जमा कराए गए थे.