दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

जानिए..कांग्रेस उम्मीदवार डॉली शर्मा के पास है कितनी चल-अचल संपत्ति - delhi ncr crime news

गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र की कांग्रेस उम्मीदवार डॉली शर्मा के तरफ से दिए गए संपत्ति के लेखा जोखा में उनकी कार की कीमत पिछले सवा साल में काफी घट गई है.

कांग्रेसी उम्मीदवार डॉली शर्मा

By

Published : Mar 26, 2019, 8:18 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कांग्रेसी उम्मीदवार डॉली शर्मा लोकसभा नामांकन कर दिया है. नामांकन के दौरान उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया. डॉली शर्मा के पास 1 किलो सोना है. चांदी साढ़े 3 किलो किलो से घटकर मात्र 500 ग्राम रह गई है. इसके अलावा उन्होंने पंजाब में एक आवासीय भवन खरीदा है.

डॉली शर्मा की चल संपत्ति
डॉली शर्मा के चल संपत्ति की बात करें तो उनके पास नकदी 2 लाख 20 हज़ार रुपए और उनके पति दीपक शर्मा के पास 1 लाख 80 हज़ार है. डॉली शर्मा के पास 5 लाख का चिकित्सा बीमा और 10 लाख का जीवन बीमा भी है. इनके द्वारा वित्तीय वर्ष 2017-18 में आयकर के रूप में 2 लाख 55 हज़ार 706 रुपय जमा कराए गए थे.

डॉली शर्मा की अचल संपत्ति
डॉली शर्मा के अचल संपत्ति की बात करें तो वसुंधरा वाले अपार्टमेंट की कीमत 50 लाख रुपए आंकी गई है. पंजाब के जीरकपुर वाले आवासीय भवन की कीमत एक करोड़ 8 लाख.

पति के पास मौजूद रकम
डॉली शर्मा के पति दीपक शर्मा के पास 1 लाख 80 हज़ार नगद, बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शाखा के खाते में 20800 रुपए के अलावा मैक्स लाइफ में 791264 रुपए है. इसके अलावा उनके पास 150 ग्राम सोना भी है जिसकी कीमत 4 लाख 80 हज़ार रुपए है. पहले इनके बेटे अर्थव के पास 150 ग्राम सोना था अब वह नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details