नई दिल्ली/गाजियाबाद: इंदिरापुरम पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 4 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जो एनसीआर समेत गाजियाबाद में रेकी के बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया करते थे. पुलिस ने इनके कब्जे से लूट के 32 मोबाइल, मोटरसाइकिल और अवैध हथियार बरामद किए हैं.
एनकाउंटर में लूट करने वाले 4 शातिर बदमाश गिरफ्तार पहले भी जा चुका है जेल
पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया उनमें पंकज, अजय, मोनू और योगेश शातिर बदमाश हैं और लोगों के साथ मोबाइल, चेन, पर्स जैसी लूट की वारदात को अंजाम दिया करते थे. इस गैंग का सरगना पंकज है जो दिल्ली के थाना मानसरोवर पार्क में 80 लाख की लूट में जेल भी जा चुका है.
ये गैंग बड़े ही शातिराना तरीके से लोगों की रैकी कर सुनसान जगह पर अकेले में हथियारों के बल पर लूट किया करता था. इंदिरापुरम पुलिस ने इन्हें मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया और लूटे गए मोबाइल, बाइक और अवैध हथियार भी बरामद किए है.