नई दिल्ली/ गाजियाबाद:नवयुग मार्केट स्थित कुम्हारों की बस्ती में इन दिनों काफी रौनक देखने को मिल रही है. कुम्हारों की बस्ती में प्रवेश करते ही पीली मिट्टी के ढेर लगे हुए हैं, जिसके आसपास बैठकर कुम्हार मिट्टी को आकार दे रहे हैं. कुम्हारों के घरों के बाहर ही दीपक और मिट्टी के बर्तनों के ढेर लगे हुए हैं. दरअसल, इस बस्ती से अधिकतर व्यापारी दीपक और मिट्टी का सामान बाजार में बेचने के लिए खरीदते हैं.
कुम्हार संजय बताते हैं है कि इस साल काम के हालात बहुत अच्छे हैं, क्योंकि इस बार चाइना से किसी भी प्रकार का दिवाली का सामान नहीं आ रहा है. ऐसे में लोग मिट्टी के दीये ही खरीद रहे हैं. भले ही दिवाली में चंद दिन बाकी हैं, लेकिन अभी से ही सामान बिकना शुरू हो गया है. इस बार बिक्री अच्छी है. कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से अधिकतर लोग मिट्टी के बर्तनों का भी प्रयोग कर रहे हैं. ऐसे में अब बाजार में मिट्टी के सामान की मांग बढ़ गई है.