नई दिल्ली/गाजियाबाद : राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद (Pollution in Ghaziabad) में भी प्रदूषण का कहर बढ़ना शुरू हो गया है. जिला प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(Pollution Control Board) प्रदूषण की रोकथाम को लेकर तमाम कवायदे तो कर रहा है, लेकिन प्रदूषण स्तर (Pollution Level) अब भी खराब श्रेणी में बरकरार है.
गाजियाबाद की वायु गुणवत्ता (AQI) बुधवार सुबह 11 बजे खराब श्रेणी में दर्ज की गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की मानें तो गाजियाबाद में सुबह 11 बजे बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स 252 रहा, जो खराब श्रेणी में आता है.
गाजियाबाद के लोनी इलाके के प्रदूषण स्तर की बात करें तो यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स जनपद में सबसे अधिक दर्ज किया गया है. लोनी का एयर क्वालिटी इंडेक्स 283 दर्ज किया गया है. CPCB के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर में सबसे प्रदूषित शहर गाजियाबाद है.
शहर | प्रदूषण स्तर (AQI) |
इंदिरापुरम | 220 |
वसुंधरा | 241 |
संजय नगर | 263 |
लोनी | 283 |