नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं. लॉकडाउन के दौरान कुछ परिवारों ने पुलिस को फोन करके कहा है कि उनके घर में राशन खत्म हो गया है, घर में बच्चे तड़प रहे हैं. मौके पर खाने-पीने का सामान लेकर पुलिस तुरंत पहुंची. लेकिन घर पहुंचने पर सब कुछ सामान्य दिखाई दिया. पुलिस ने जांच की तो घर में राशन और खाने पीने का सामान पूरी तरह से भरा हुआ था, बल्कि सामान्य से ज्यादा राशन स्टोर करके रखा गया था. जांच करने पर पता चला है कि कुछ लोग इमरजेंसी के लिए शुरू की गई हेल्पलाइन सेवा के माध्यम से राहत सामग्री एकत्रित करने की कोशिश कर रहे थे. इन पर शांति भंग करने की धाराओं में कार्यवाही की गई है.
मौके पर पुलिस ने बनाई वीडियो