दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: राशन खत्म होने की झूठी सूचना ने बढ़ाई पुलिस की परेशानी

लॉकडाउन के चलते गाजियाबाद से एक एसा मामला सामने आया है जिसकी वजह से पुलिस को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल लॉकडाउन के दौरान कुछ परिवारों ने पुलिस को फोन करके कहा है कि उनके घर में राशन खत्म हो गया है, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं था.

False information of ration
राशन खत्म होने की झूठी सूचना

By

Published : Mar 30, 2020, 7:43 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं. लॉकडाउन के दौरान कुछ परिवारों ने पुलिस को फोन करके कहा है कि उनके घर में राशन खत्म हो गया है, घर में बच्चे तड़प रहे हैं. मौके पर खाने-पीने का सामान लेकर पुलिस तुरंत पहुंची. लेकिन घर पहुंचने पर सब कुछ सामान्य दिखाई दिया. पुलिस ने जांच की तो घर में राशन और खाने पीने का सामान पूरी तरह से भरा हुआ था, बल्कि सामान्य से ज्यादा राशन स्टोर करके रखा गया था. जांच करने पर पता चला है कि कुछ लोग इमरजेंसी के लिए शुरू की गई हेल्पलाइन सेवा के माध्यम से राहत सामग्री एकत्रित करने की कोशिश कर रहे थे. इन पर शांति भंग करने की धाराओं में कार्यवाही की गई है.

राशन खत्म होने की झूठी सूचना

मौके पर पुलिस ने बनाई वीडियो

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब देखा कि घर में राशन भरा हुआ है और झूठी सूचना दी गई है, तो इसके बाद पुलिस ने वीडियो भी बनाई. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि घर में राशन पूरी तरह से भरा हुआ है बल्कि आटा, दाल, चावल, चीनी और नमक तक घर में पूरी तरह से मौजूद है.

एसएसपी ने की अपील

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने एक बार फिर से अपील की है कि 'लोग झूठी सूचना ना दें. क्योंकि डायल 112 की सर्विस मजबूर लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए है और अगर गलत सूचना देकर लोग पुलिस को परेशान करेंगे, तो मजबूर लोगो तक मदद नहीं पहुंच पाएगी'. उन्होंने कहा है कि 'किसी को डरने की जरूरत नहीं है. राहत सामग्री को गलत तरीके से एकत्रित करने की कोशिश ना करें'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details