नई दिल्ली: टीचर एसोसिएशन ने सोमवार को अपनी तमाम मांगों को लेकर दिल्ली यूनिवर्सिटी के जाकिर हुसैन कॉलेज से संसद मार्ग तक पैदल मार्च निकाला. एडहॉक टीचर को परमानेंट किए जाने की मांग को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय के तमाम प्रोफेसर पैदल मार्च निकालते हुए जंतर-मंतर तक पहुंचे. इस दौरान सरकार के खिलाफ और शिक्षा का निजीकरण नहीं होने देंगे के नारे लगाए.
परमानेंट किए जाने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे DU प्रोफेसर - teacher association protest in du
दिल्ली यूनिवर्सिटी के जाकिर हुसैन कॉलेज से संसद मार्ग तक डूटा के टिचरों ने मार्च निकाला. दरअसल इन टिचरों ने एडहॉक टीचर को परमानेंट किए जाने की मांग रखी थी. टीचर्स का कहना था कि डीयू में हम कई सालों से पढ़ा रहे हैं, लेकिन हमें अभी तक परमानेंट नहीं किया गया है.
मार्च में शामिल हुए तमाम टीचर्स का कहना था कि दिल्ली विश्वविद्यालय में हम कई सालों से पढ़ा रहे हैं लेकिन हमें अभी तक परमानेंट नहीं किया गया है. यहां तक की ना तो हमारा प्रमोशन होता है और ना ही सैलरी बढ़ाई जाती है.
दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (DUTA) के प्रेसिडेंट राजीव रे का कहना था कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय और दिल्ली विश्वविद्यालय ने हमसे तमाम वादे किए थे और कहा था कि टीचर्स को परमानेंट किया जाएगा. उनका प्रमोशन किया जाएगा लेकिन इसको लेकर कोई काम नहीं किया गया. यहां तक कि ईडब्ल्यूएस कोटे के अंतर्गत भर्ती किए जाने का जो वादा किया गया था. उसको लेकर भी कोई काम नहीं किया गया है, जिसके बाद हम संसद से गुहार लगा रहे हैं कि वे हमारी मांगों को माने और जो 4000 से ज्यादा दिल्ली विश्वविद्यालय में टीचर पढ़ा रहे हैं उन्हें परमानेंट किया जाए.