नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी थाना इलाके में नशे में धुत एक युवक ने अपनी पत्नी को गोली मार दी. जिसके बाद महिला को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
पहले शराब पीकर पत्नी को जमकर पीटा फिर मार दी गोली, अस्पताल में मौत - Shot wife
गाजियाबाद में एक पति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
पति-पत्नी में अक्सर होती थी लड़ाई
मामला लोनी थाना इलाके के बन्थला इलाके का है, जहां एक पति ने शराब के नशे में अपनी पत्नी को गोली मार दी. गोली लगने से महिला बुरी तरह से घायल हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में उसे दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. महिला कानपुर की रहने वाली थी. जिसका नाम अनिता था. अनिता की शादी लोनी निवासी आदेश भाटी से हुई थी. शादी के बाद से ही शराब की लत के चलते पति-पत्नी के बीच विवाद होता था.
शराब पीकर मारपीट करने का आरोप
आरोपी शराब का आदि बताया जा रहा है. जो रोजाना शराब पीकर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था. हत्या वाले दिन भी आरोपी ने शराब के नशे में में अनिता की पिटाई की और फिर गोली मार दी.
गोली मारने के बाद आरोपी आदेश ने झूठी कहानी रच अनिता के परिजनों को शुरुआत में बताया कि रास्ते में अनिता को बदमाशों ने गोली मार दी, लेकिन बाद में पुलिस ने पूछताछ की तो आदेश ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.