नई दिल्ली/गाजियाबादःगाजियाबाद जिले के क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित कोसमोस गोल्डन हाईट्स सोसाइटी (Kosmos Golden Heights Society) में नोएडा के श्रीकांत त्यागी जैसा मामला सामने आया है. सोसाइटी में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने कई साथियों के साथ मिलकर सोसाइटी के ही कई लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ओमप्रकाश पर आरोप है कि वह सोसाइटी में काफी दबंगई दिखाता है. इसी कारण वह मंगलवार को किसी मामूली बात पर बाहर से कुछ लोगों को बुलाया और सोसाइटी के लोगों पर हमला कर दिया. मुख्य आरोपी की पहचान ओमप्रकाश के तौर पर हुई है. इस पूरी वारदात का वीडियो वायरल हुआ है. फुटेज के वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की.