नई दिल्ली/गजियाबादः जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे को जिला राहत कोष में हमदर्द फैक्ट्री के चेयरमैन अब्दुल मजीद एवं प्रबंधक शमशाद अली द्वारा 25 लाख रुपए का चेक आर्थिक सहायता के रूप में दिया गया है.
कोरोनाः हमदर्द फैक्ट्री के चेयरमैन और प्रबंधक ने दिए 25 लाख रुपए का चैक - कोरोना वायरस
जनपद गाजियाबाद में ऐसे भी कुछ संवेदनशील लोग हैं जो कोरोना वायरस के चलते जरूरतमंद एवं असहाय लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं. इसी कड़ी में हमदर्द फैक्ट्री के चेयरमैन अब्दुल मजीद एवं प्रबंधक शमशाद अली द्वारा 25 लाख रुपए का दान दिया गया है.
हमदर्द फैक्ट्री के चेयरमैन और प्रबंधक
गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष राकेश मोहन सिंघल एवं महामंत्री मधुकर सिंघल ने जिलाधिकारी को 2.5 लाख रुपए का चेक प्रधानमंत्री राहत कोष में एवं 2.5 लाख रुपए का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया है.
आर्थिक सहायता पर गाजियाबाद के जिलाधिकारी द्वारा आभार व्यक्त करते हुए कहा गया कि मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं होता और यदि कोई इसके लिए कार्य करता है, तो वह कार्य सराहनीय एवं ऐतिहासिक होता है.