दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

विधानसभा चुनाव : 40 हजार पन्ना प्रमुख गाज़ियाबाद महानगर में भाजपा को दिलाएंगे जीत - गाजियाबाद महानगर बीजेपी पन्ना प्रमुख नियुक्ति

गाजियाबाद महानगर में भारतीय जनता पार्टी पन्ना प्रमुखों की तैनाती करने में जुटी हुई है. भाजपा की चुनावी रणनीति के लिए पन्ना प्रमुख काफी अहम माने जा रहे हैं. भाजपा द्वारा तैनात किए जा रहे पन्ना प्रमुख यह सुनिश्चित करेंगे कि मतदान वाले दिन मतदाता पोलिंग बूथ पर पहुंचे और भाजपा के पक्ष में वोट करें.

गाजियाबाद बीजेपी पन्ना प्रमुख
गाजियाबाद बीजेपी पन्ना प्रमुख

By

Published : Sep 13, 2021, 4:27 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले तमाम राजनैतिक पार्टियां जन समर्थन हासिल करने के लिए जहां एक तरफ नेताओं और कार्यकर्ताओं को ग्राउंड पर उतार रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ रणनीति को धार देने में भी जुटी हुई हैं. यूपी की सत्ता में काबिज भाजपा गाज़ियाबाद में एक के बाद एक तीन प्रबुद्ध सम्मेलन करने के बाद पार्टी पन्ना प्रमुखों की तैनाती करने में जुटी हुई है.


भाजपा की चुनावी रणनीति के लिए पन्ना प्रमुख काफी अहम माने जा रहे हैं. भाजपा द्वारा तैनात किए जा रहे पन्ना प्रमुख यह सुनिश्चित करेंगे कि मतदान वाले दिन मतदाता पोलिंग बूथ पर पहुंचें और भाजपा के पक्ष में वोट करें. महानगर में भाजपा की क्या कुछ रणनीति है. इसी को लेकर ईटीवी भारत में भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा से खास बातचीत की.

गाजियाबाद बीजेपी पन्ना प्रमुख
भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा वोटर लिस्ट के प्रत्येक पन्ने पर पन्ना प्रमुख बनाने का निर्णय लिया गया है. महानगर में भाजपा के 20 मंडल हैं. एक मंडल में लगभग 100 बूथ होते हैं. प्रत्येक मंडल में डेढ़ से दो हजार पन्ना प्रमुखों की तैनाती की जाएगी. महानगर में लगभग 40 हज़ार पन्ना प्रमुख की तैनाती की जाएगी.उन्होंने बताया केवल भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं को ही नहीं नहीं बल्कि जनप्रतिनिधियों (विधायक, सांसद और मंत्री) को भी पन्ना प्रमुख बनाया जाएगा. पन्ना प्रमुखों की जिम्मेदारी पन्ने पर अंकित सभी वोटरों से बातचीत करेंगे और भाजपा के पक्ष में वोट डलवाने की जिम्मेदारी भी पन्ना प्रमुखों की होगी. महानगर अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी द्वारा महानगर में एक हफ्ते के अंदर पन्ना प्रमुखों की तैनाती कर दी जाएगी. जिसके बाद पार्टी द्वारा मंडल स्तर पर एक सम्मेलन किया जाएगा और सम्मेलन के माध्यम से पन्ना प्रमुखों को उनकी जिम्मेदारी के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी. संजीव शर्मा का कहना है कि पन्ना प्रमुख बनाए जाने के बाद भाजपा को महानगर में आगामी विधानसभा चुनाव में खासा फायदा होगा. बीते विधानसभा चुनावों में जितने वोटों से भाजपा ने जीत दर्ज की थी. इस बार भाजपा प्रत्येक सीट पर 50 हज़ार वोटों से अधिक से जीत दर्ज करेगी.बता दें कि गत वर्ष दिल्ली में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने दिल्ली में भी प्रत्येक बूथ पर पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति की थी. हालांकि दिल्ली में पार्टी का यह प्रयोग सफल नहीं हुआ. 70 सीट वाली विधानसभा में भाजपा को सिर्फ 8 सीटें ही मिली थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details