दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में गठबंधन प्रत्याशी पर आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा, वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई - UP assembly elections

गाजियाबाद से SP-RLD के प्रत्याशी अमरपाल शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. अमर पाल ने आचार संहिता का उल्लंघन किया था, जिसके चलते ये कार्रवाई की गई है.

प्रत्याशी अमरपाल शर्मा
प्रत्याशी अमरपाल शर्मा

By

Published : Jan 21, 2022, 4:21 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन के प्रत्याशी अमरपाल शर्मा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. एक वीडियो वायरल होने के बाद ये कार्रवाई की गई है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि साहिबाबाद से सपा-आरएलडी गठबंधन के प्रत्याशी अमरपाल शर्मा और उनके समर्थक बिना मास्क के नजर आ रहे हैं और गलियों में प्रचार कर रहे हैं.

अमरपाल शर्मा का वीडियो शनिवार को वायरल हुआ था. इसके बाद सोशल मीडिया पर ही पुलिस ने जानकारी करनी शुरू की थी. सोशल मीडिया टीम एक्टिवेट हो गई थी. इसके बाद वीडियो की तस्दीक की गई तो पता चला कि वीडियो खोड़ा इलाके का है. खोड़ा में जानकारी जुटाने के बाद अमरपाल शर्मा और उनके समर्थकों पर मुकदमा दर्ज किया गया. भीड़ के साथ इस तरह से अमरपाल शर्मा ने कोरोना प्रोटोकॉल का भी उल्लंघन किया. हालांकि FIR में कोरोना से जुड़े नियम के उल्लंघन का जिक्र नहीं है. वह समर्थकों के साथ बिना मास्क के नजर आ रहे हैं. पुलिस इस मामले में आगे की जांच पड़ताल कर रही है. फिलहाल, आचार संहिता के उल्लंघन की धाराएं लगाई गई हैं, जिसमें धारा 144 के उल्लंघन का भी जिक्र है.

वायरल वीडियो
इसे भी पढ़ें:साहिबाबाद के पूर्व विधायक ने भी किया किसानों का समर्थन
गठबंधन प्रत्याशी पर FIR दर्ज

अमरपाल शर्मा का नाता पहले से ही विवादों से रहा है. उन पर हत्या और हत्या की कोशिश के अलावा रंगदारी आदि के मुकदमे भी दर्ज हैं. पूछने पर उन्होंने कहा था कि यह मुकदमे राजनीति से प्रेरित होकर उन पर लगाए गए हैं, लेकिन इस बीच एक और मुकदमा दर्ज होने से अमरपाल शर्मा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह गली मोहल्लों में अपने समर्थकों के साथ प्रचार करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details