नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में एसएसपी कलानिधि नैथानी की सक्रियता के चलते शराब तस्करों की एक बड़ी साजिश पिछले 2 हफ्ते में नाकाम कर दी गई. शराब की बरामदगी के जो आंकड़े सामने आए हैं, वह चौंकाने वाले हैं. गाजियाबाद में 30,000 लीटर शराब 2 हफ्ते में बरामद की गई है.
एक करोड़ की शराब के साथ 250 तस्कर गिरफ्तार
पकड़े गए 250 आरोपी
पिछले 2 हफ्ते में गाजियाबाद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से बरामद हुई शराब के आंकड़े चौंकाने वाले हैं. अब तक पुलिस ने 1 करोड़ रुपए कीमत से ज्यादा की शराब पकड़ी है. जो तस्करी करके लाई जा रही थी. तस्करी से जुड़े अब तक 237 मामले दर्ज हो चुके हैं. जिसमें 250 आरोपी पकड़े जा चुके हैं. ये सभी होली के मद्देनजर शराब लेकर गाजियाबाद आ रही थी.
सॉफ्ट टारगेट है गाजियाबाद
इतनी शराब और आरोपी पकड़े जाने से यह साफ हो रहा है कि नशे के तस्करों के लिए गाजियाबाद सबसे सॉफ्ट टारगेट बन गया है. सवाल ये उठ रहा है कि क्या नशे के तस्करों ने गाजियाबाद को शराब तस्करी का मुख्य अड्डा बना दिया है? हालांकि पुलिस की सक्रियता के चलते नशे के सौदागरों की करतूत कामयाब नहीं हो पाई.
अभियान है जारी
नशे के तस्करों के खिलाफ गाजियाबाद एसएसपी की तरफ से चलाया गया यह अभियान लगातार जारी है. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा कि होली के दिन मुख्य रूप से नजर रखी जाएगी कि कहीं कोई शराब तस्कर त्यौहार में नशे का जहर घोलने की कोशिश तो नहीं कर रहा है. गाजियाबाद एसएसपी ने इस विषय में सख्त निर्देश दिए हैं.