दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

'अब लाभान्वित परिवार के हर सदस्य का बनेगा आयुष्मान कार्ड' - hindi khabar

आयुष्मान भारत स्वास्थ्य शिविर पखवाड़े के अंतर्गत गाजियाबाद में 15 हजार लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे. साथ ही अब लाभान्वित परिवार के हर सदस्य का अलग कार्ड बनेगा.

15 हजार लोगों के बनेंगे कार्ड

By

Published : Jun 26, 2019, 2:17 AM IST

Updated : Jun 26, 2019, 8:11 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद :प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के लाभान्वित परिवार के प्रत्येक सदस्य का आयुष्मान कार्ड बनेगा. इसका उद्देश्य ये है कि जरूरत पड़ने पर उन्हें परिवार के मुखिया का इंतजार ना करना पड़े.

गाजियाबाद में 15 हजार लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे

बता दें कि जिले में अभी आयुष्मान भारत स्वास्थ्य शिविर पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है. जिसका मुख्य उद्देश्य वैसे लोगों का आयुष्मान कार्ड बनवाना है, जिनके घर के मुखिया का गोल्डन कार्ड तो बन चुका है, लेकिन उनके परिवार के सदस्यों का नहीं बना.

इस संबंध में अभियान के पदाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि अभी तक परिवार के एक सदस्य का कार्ड बनता था. अब परिवार के प्रत्येक सदस्य का कार्ड बनवाया जाएगा. अभी दिक्कत ये आ रही थी कि मुखिया के बाहर होने पर परिवार के सदस्यों का इलाज इस योजना के अंतर्गत नहीं हो पाता था, जिस कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था.

अब इस कार्ड के बन जाने से कार्ड धारक किसी भी अस्पताल में 5 लाख रुपये तक का इलाज निशुल्क करवा सकता है.

15 हजार लोगों के बनेंगे कार्ड

बता दें कि इस योजना के अंतर्गत जिले के करीब 15 हजार लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे. ये सभी वो परिवार हैं जो प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के सभी मानकों को पूरा करते हैं, लेकिन वर्ष 2011 के आर्थिक सर्वेक्षण में इनका नाम छूट गया था.

Last Updated : Jun 26, 2019, 8:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details