दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: 1 लाख का इनामी बदमाश ढेर, लूट की कई वारदातों में था शामिल - scam

गाजियाबाद में पुलिस ने मुठभेड़ में 1 लाख के इनामी बदमाश को मार गिराया है. ये खूंखार बदमाश ग्रेटर नोएडा में हुई 65 लाख की लूट में भी शामिल था.

meharban and police, etv bharat

By

Published : Jul 18, 2019, 5:33 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिस ने 1 लाख के इनामी बदमाश को मार गिराया. बदमाशों से गाजियाबाद में नोएडा एसटीएफ और पुलिस की मुठभेड़ हुई. जिसमें आमने-सामने की फायरिंग में 2 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.

1 लाख का इनामी बदमाश ढेर

क्या है पूरा मामला
पुलिस और नोएडा एसटीएफ की संयुक्त टीम के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. ग्रेटर नोएडा में कुछ समय पहले हुई 65 लाख की लूट का मुख्य आरोपी मेहरबान गाजियाबाद में बड़ी लूटपाट करने आया हुआ था.

बदमाशों को पकड़ने का बिछाया जाल
पुलिस को इसकी जानकारी मिल गई और पुलिस ने साहिबाबाद में बदमाशों को पकड़ने का जाल बिछाया. बदमाश के साथ 2 साथी भी थे. पुलिस ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो बदमाश कोयल अपार्टमेंट में घुसने की कोशिश करने लगे. इसके बाद आमने-सामने से फायरिंग होने लगी.
बदमाशों की अलग-अलग गोलियां 2 पुलिसकर्मियों को लग गई. जिसकी वजह से 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए. लेकिन पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई जारी रखी. जिसमें मेहरबान नाम का बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया.

अस्पताल में मेहरबान की मौत
मेहरबान को अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. मेहरबान पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था.

बदमाश मेहरबान एक बड़े गैंग का सरगना था. अब उस बड़े गैंग के बाकी सदस्यों को भी पुलिस जल्द पकड़ने में कामयाब हो सकती है. जहां पर एनकाउंटर हुआ वहां से 2 बदमाश फिलहाल भाग गए हैं. जिन्हें जल्द पकड़ने का दावा किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details