नई दिल्ली/पलवल: पलवल की अपराध शाखा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर किठवाड़ी पुल के पास से एक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए बदमाश पर उत्तरप्रदेश पुलिस की ओर से हत्या, लूट और डकैती से करीब 18 मामले दर्ज हैं और उसपर यूपी पुलिस की ओर से 50 हजार का इनाम भी रखा गया है.
अपराध जांच शाखा के पुलिस इंचार्ज अशोक कुमार ने बताया कि उन्हें मुखबिर की ओर से सूचना मिली थी कि पलवल के किठवाड़ी पुल के पास एक बदमाश अवैध हथियार सहित खड़ा है, जो किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है.