फरीदाबाद: तिकोना पार्क ऑटो मार्केट में गुरुवार को अचानक एक दुकान में आग लगने की खबर से हड़कंप मच गया. गनीमक ये रही कि आग दुकान की छत पर लगी.
फरीदाबाद: दुकान की छत पर रखे कबाड़ में लगी भयानक आग - हरियाणा समाचार
तिकोना पार्क ऑटो मार्केट में गुरुवार को अचानक एक दुकान में आग लगने की खबर से हड़कंप मच गया.
दुकान की छत पर लगी आग
आनन फानन में लोगों ने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आखिरकार आग पर काबू पा लिया. बता दें कि आग से आसपास की दुकानों को भी खतरा पैदा हो गया था.
मौके पर मौजूद पड़ोसी दुकानदारों ने बताया कि ये आग छत पर रखे वेस्ट मैटेरियल में लगी थी. जिसके बाद दमकल को सूचना दी गई. जिन्होंने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया और बड़ा खतरा टल गया. फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.