दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद में महीनों से आंगनबाड़ी कर्मचारियों को नहीं मिली है सैलरी! - ताजा खबरें

आंगनवाड़ी कर्मचारियों ने लघु सचिवालय गेट के सामने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए रोष प्रकट किया. उनका कहना हैं कि वो पिछले लंबे समय से प्रदर्शन करते आ रहे हैं लेकिन आज तक सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी है. उनका कहना है कि अगर सरकार उनकी मांगें पूरी नहीं करती तो ये धरना आगे भी जारी रहेगा.

आंगनबाड़ी कर्मचारियों का पदर्शन जारी

By

Published : Mar 7, 2019, 8:16 AM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: जिला की आंगनवाडी महिला कर्मचारियों ने अपनी लंबित पड़ी मांगों को लेकर लघु सचिवालय के गेट पर धरना प्रर्दशन किया. आंगनवाड़ी महिला कर्मचारीयों का आरोप हैं कि पिछले 6 महीने का वेतन बहुत सारे कर्मचारियों को अभी तक नहीं मिला है. जिसके चलते कर्मचारी पूरी तरह से परेशान हैं.

आंगनबाड़ी कर्मचारियों का पदर्शन जारी

गुस्साए आंगनवाड़ी कर्मचारियों ने लघु सचिवालय गेट के सामने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए रोष प्रकट किया. पिछले साल भी अपनी मांगों को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने धरना दिया था, लेकिन उस समय मुख्यमंत्री ने इनकी मांगे मान ली थी और धरना समाप्त कर दिया गया था.

आंगनवाड़ी कर्मचारियों का आरोप है कि 1 साल बीतने के बाद भी मानी गई मांगों पर कोई अमल नहीं किया गया है. सरकार कर्मचारियों की अनदेखी कर रही है. पिछले लंबे समय से वो अपनी लंबित मांगों को लेकर लघु सचिवालय के बाहर धरने पर बैठे हैं.उन्होंने करीब 16 दिनों से लघु सचिवालय के समक्ष अपनी मांगों को लेकर धरना शुरू किया हुआ है. यह धरना तब तक नहीं खत्म होगा जब तक उनकी मांगे मुख्यमंत्री पूरा नहीं कर देते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details