दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

निकिता हत्याकांड: महापंचायत में उपद्रव मचाने को लेकर 32 युवकों को किया गिरफ्तार - फरीदाबाद निकिता हत्याकांड अपडेट

निकिता हत्याकांड के दोषियों को फांसी की सजा की मांग को लेकर बल्लभगढ़ में आयोजित हुई महापंचायत के दौरान हुए हिंसक प्रदर्शन के आरोप में पुलिस ने 32 लोगों को गिरफ्तार किया है.

32 accused of violence during mahapanchayat sent to jail
उपद्रव मचाने को लेकर 32 युवक गिरफ्तार

By

Published : Nov 3, 2020, 4:51 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: निकिता हत्याकांड को लेकर हुई सर्व समाज पंचायत में उपद्रव मचाने वाले 32 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस ने महापंचायत का आयोजन कराने वाले लोगों की भी पहचान कर ली है. बता दें कि, उपद्रव मचाने वाले गिरफ्तार आरोपियों में से तीन कोरोना पॉजिटिव भी मिले हैं.

उपद्रव मचाने को लेकर 32 युवक गिरफ्तार

गौरतलब है कि बल्लभगढ़ के अग्रवाल कॉलेज के बाहर बीती 26 अक्टूबर को निकिता नामक छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में शामिल आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इन आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग को लेकर 1 नवंबर को बल्लभगढ़ के दशहरा मैदान में एक महापंचायत का आयोजन किया गया था, लेकिन महापंचायत हंगामे की भेंट चढ़ गई.

इसके बाद कुछ उपद्रवियों ने नेशनल हाईवे को जाम किया और दुकानों में तोड़फोड करके पत्थर बरसाए, वाहनों को क्षति पहुंचाई, आगजनी की. वहीं पुलिस के रोकने पर उपद्रवियों ने पुलिस पर भी पत्थर बरसाने शुरू कर दिए थे. उपद्रवियों के द्वारा किए गए इस कृत्य के खिलाफ थाना शहर बल्लभगढ़ में मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल ये हिंसक प्रदर्शन करने वाले 32 आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करके जेल भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details