दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

सांस लेने में तकलीफ के बाद एम्स में भर्ती हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह - amit shah admitted in aiims

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को अखिल भारतीय आयुर्वेदिक संस्थान में भर्ती कराया गया है.

home minister amit shah admitted in aiims after breathing problem
एम्स में भर्ती हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

By

Published : Aug 18, 2020, 10:44 AM IST

नई दिल्ली: सांस लेने में तकलीफ के चलते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को अखिल भारतीय आयुर्वेदिक संस्थान में भर्ती कराया गया है. बीती रात 2 बजे के करीब अमित शाह को एम्स के ओल्ड प्राइवेट वार्ड में भर्ती किया गया है.

जारी किया गया प्रेस रिलीज
सांस लेने में है समस्या


कुछ दिनों पहले कोरोना वायरस की चपेट में आने के चलते गृह मंत्री अमित शाह को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां कोरोना को मात देने के बाद 14 अगस्त को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था. बीती रात अचानक उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी. जिसके बाद उन्हें एम्स के ओल्ड प्राइवेट वार्ड में भर्ती किया गया है. एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया के नेतृत्व में उनका इलाज चल रहा है.

डॉ रणदीप गुलेरिया के नेतृत्व में उनका इलाज चल रहा
खुद ट्वीट कर दी थी जानकारी


गौरतलब है कि कोरोना को मात के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले शुक्रवार को खुद ट्वीट कर बताया था कि मेरी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं और इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामना देकर मेरा और मेरे परिजनों को ढांढस बंधाया, उन सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details