दिल्ली

delhi

टैंकर चालक से लूट के मामले में शातिर लुटेरा गिरफ्तार

By

Published : Dec 31, 2021, 10:48 PM IST

साउथ वेस्ट दिल्ली(south-west) की एएटीएस स्टाफ (AATS staff) टीम ने पानी टैंकर चालक से लूटपाट के मामले में एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से लूटे गए मोबाइल फोन, तीन कारों की बैटरी, एक पानी का मोटर, एक गैस सिलेंडर और एक एसी का पाइप बरामद किया गया है.

dcp delhi
dcp delhi

नई दिल्ली: साउथ वेस्ट दिल्ली(south-west) की एटीएस स्टाफ (ATS staff) टीम ने पानी टैंकर चालक से लूटपाट के मामले में एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार करते हुए कई बड़े मामलों का खुलासा किया है. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन, तीन कार की बैटरीयां और एक पानी की मोटर एलपीजी सिलेंडर, 1000 की नगदी और एसी का पाइप बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद सोहेल आलम के रूप में की गई है. आरोपी दिल्ली के सागरपुर का रहने वाला है. वह टेलर का काम करता है और उसके दो अन्य साथी अभी भी फरार चल रहे हैं.

साउथ वेस्ट दिल्ली के डीसीपी गौरव शर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 18 दिसंबर को लगभग रात 12:15 पे थाना सागरपुर में पास से लूट की एक कॉल आई. जिसमें एक पानी के टैंकर चालक को पीटा गया और उससे 15000 लूट लिए गए. इस संबंध में सागरपुर थाने में मामला दर्ज किया गया. अपराध की गंभीरता को भांपते हुए एसीपी अभिनेंद्र जैन ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए AATS इंस्पेक्टर राजेश मलिक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसमें एसआई गौतम मलिक एएसआई प्रवीण, हेड कॉन्स्टेबल जयपाल हरिओम कॉन्स्टेबल नितिन आकाश को शामिल किया गया था. टीम ने जांच करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं जगह-जगह छानबीन करते हुए, कई जगह छापेमारी भी की गई हैं. काफी छानबीन करने के बाद आरोपी व्यक्तियों के बारे में एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई. जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर लुटेरे मोहम्मद सोहेल आलम को पकड़ लिया है.

एएटीएस स्टाफ (AATS staff) टीम ने पानी टैंकर चालक से लूटपाट के मामले में एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया

यह भी पढे़ं: सदर बाजार पुलिस ने गुमशुदा चार साल की बच्ची को परिवार को सौंपा

आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से लूटे गए मोबाइल फोन, तीन कारों की बैटरी, एक पानी का मोटर, एक गैस सिलेंडर और एक एसी का पाइप बरामद किए गए है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि उसके दो साथी अभी भी पुलिस की पकड़ से फरार बताए जा रहे हैं. उम्मीद है कि पुलिस उन्हें भी जल्दी ही गिरफ्तार कर लेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details