नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दोनों सेमीफाइनल भारतीय समयानुसार 27 जून को सुबह 6 बजे और शाम 8 बजे खेला जाएगा. फैंस दोनों ही सेमीफाइनल के बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भारत अपने दूसरे टी20 वर्ल्ड कप का दूसरी बार विजेता बनने से सिर्फ 2 जीत दूर है. एक कदम और आगे बढ़ाने के लिए वह सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगा. वहीं, पहली बार आईसीसी के किसी टूर्नामेंट में अफगानिस्तान ने क्वालीफाई किया है ऐसे में फैंस को उम्मीद होगी कि वह अफ्रीका को हराकर फाइनल के लिए भी क्वालीफाई करे.
A total of 7 hours and 20 minutes will be provided for the India Vs England Semi Final on 27th June.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 26, 2024
- Even then if the match is not completed, India will proceed to the Final. pic.twitter.com/atvzfaardp
भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल के लिए दोनों के पास सिर्फ 7 घंटे 20 मिनट का समय है. टी20 क्रिकेट की दोनों पारियों के लिए लगभग 3 घंटे 10 मिनट का टाइम होता है. भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल में बारिश होने की उम्मीद है. ऐसे में अगर लगातार बारिश होती है और नहीं रुकती तो मैच के टाइम से अलग 4 घंटे 10 मिनट तक अतिरिक्त टाइम दिया जाएगा. ऐसी स्थिति में अगर बारिश नहीं रुकती है और मैच रद्द होता है तो भारतीय टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.
हालांकि, बारिश बीच में रुकने पर देरी से ओवर कम कराकर मैच शुरु किया जा सकता है. मैच के दौरान लगभग 51 फीसदी बारिश की संभावना है और इसके लिए रिजर्व डे नहीं रखा है. हालांकि, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है. इसके साथ ही एक घंटा अतिरिक्त भी रखा है.
बारिश की वजह से अगर दोनों मैच बिल्कुल भी शुरू नहीं हो पाते हैं तो पहले ग्रुप ए में टॉप पर होने की वजह से भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगा वहीं, सुपर-8 के ग्रुप 2 में टॉपर होने की वजह से साउथ अफ्रीका क्वालीफाई कर जाएगा. जो 20 जून को फाइनल खेलेंगे.