ETV Bharat / sports

भारत-इंग्लैंड मैच में बारिश हुई तो सिर्फ 4 घंटे होगा इंतजार, उसके बाद यह टीम करेगी क्वालीफाई - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024

IND vs ENG Semi Final : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. गुरुवार को खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों के पास पूरे मैच के लिए 7 घंटे 20 मिनट होंगे. पढ़ें पूरी खबर...

T20 World Cup 2024
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर (AP PHOTOS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 26, 2024, 2:09 PM IST

नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दोनों सेमीफाइनल भारतीय समयानुसार 27 जून को सुबह 6 बजे और शाम 8 बजे खेला जाएगा. फैंस दोनों ही सेमीफाइनल के बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भारत अपने दूसरे टी20 वर्ल्ड कप का दूसरी बार विजेता बनने से सिर्फ 2 जीत दूर है. एक कदम और आगे बढ़ाने के लिए वह सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगा. वहीं, पहली बार आईसीसी के किसी टूर्नामेंट में अफगानिस्तान ने क्वालीफाई किया है ऐसे में फैंस को उम्मीद होगी कि वह अफ्रीका को हराकर फाइनल के लिए भी क्वालीफाई करे.

भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल के लिए दोनों के पास सिर्फ 7 घंटे 20 मिनट का समय है. टी20 क्रिकेट की दोनों पारियों के लिए लगभग 3 घंटे 10 मिनट का टाइम होता है. भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल में बारिश होने की उम्मीद है. ऐसे में अगर लगातार बारिश होती है और नहीं रुकती तो मैच के टाइम से अलग 4 घंटे 10 मिनट तक अतिरिक्त टाइम दिया जाएगा. ऐसी स्थिति में अगर बारिश नहीं रुकती है और मैच रद्द होता है तो भारतीय टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.

हालांकि, बारिश बीच में रुकने पर देरी से ओवर कम कराकर मैच शुरु किया जा सकता है. मैच के दौरान लगभग 51 फीसदी बारिश की संभावना है और इसके लिए रिजर्व डे नहीं रखा है. हालांकि, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है. इसके साथ ही एक घंटा अतिरिक्त भी रखा है.

बारिश की वजह से अगर दोनों मैच बिल्कुल भी शुरू नहीं हो पाते हैं तो पहले ग्रुप ए में टॉप पर होने की वजह से भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगा वहीं, सुपर-8 के ग्रुप 2 में टॉपर होने की वजह से साउथ अफ्रीका क्वालीफाई कर जाएगा. जो 20 जून को फाइनल खेलेंगे.

यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा की तारीफ में दिग्गजों ने बांधे पुल, स्टार्क की पत्नी समेत जानिए क्या बोले क्रिकेटर

नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दोनों सेमीफाइनल भारतीय समयानुसार 27 जून को सुबह 6 बजे और शाम 8 बजे खेला जाएगा. फैंस दोनों ही सेमीफाइनल के बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भारत अपने दूसरे टी20 वर्ल्ड कप का दूसरी बार विजेता बनने से सिर्फ 2 जीत दूर है. एक कदम और आगे बढ़ाने के लिए वह सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगा. वहीं, पहली बार आईसीसी के किसी टूर्नामेंट में अफगानिस्तान ने क्वालीफाई किया है ऐसे में फैंस को उम्मीद होगी कि वह अफ्रीका को हराकर फाइनल के लिए भी क्वालीफाई करे.

भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल के लिए दोनों के पास सिर्फ 7 घंटे 20 मिनट का समय है. टी20 क्रिकेट की दोनों पारियों के लिए लगभग 3 घंटे 10 मिनट का टाइम होता है. भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल में बारिश होने की उम्मीद है. ऐसे में अगर लगातार बारिश होती है और नहीं रुकती तो मैच के टाइम से अलग 4 घंटे 10 मिनट तक अतिरिक्त टाइम दिया जाएगा. ऐसी स्थिति में अगर बारिश नहीं रुकती है और मैच रद्द होता है तो भारतीय टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.

हालांकि, बारिश बीच में रुकने पर देरी से ओवर कम कराकर मैच शुरु किया जा सकता है. मैच के दौरान लगभग 51 फीसदी बारिश की संभावना है और इसके लिए रिजर्व डे नहीं रखा है. हालांकि, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है. इसके साथ ही एक घंटा अतिरिक्त भी रखा है.

बारिश की वजह से अगर दोनों मैच बिल्कुल भी शुरू नहीं हो पाते हैं तो पहले ग्रुप ए में टॉप पर होने की वजह से भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगा वहीं, सुपर-8 के ग्रुप 2 में टॉपर होने की वजह से साउथ अफ्रीका क्वालीफाई कर जाएगा. जो 20 जून को फाइनल खेलेंगे.

यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा की तारीफ में दिग्गजों ने बांधे पुल, स्टार्क की पत्नी समेत जानिए क्या बोले क्रिकेटर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.