दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Inspire Films IPO Listing : खुलते ही इस IPO पर टूट पड़े निवेशक, 13 फीसदी से अधिक का हुआ मुनाफा

शेयर बाजार में आज टेलीविजन और ओटीटी कंटेंट बनाने वाली कंपनी इंस्पायर फिल्म्स के आईपीओ की सफल लिस्टिंग हुई. लिस्टिंग होते ही निवेशकों को 13 फीसदी से अधिक का मुनाफा हुआ.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 5, 2023, 1:15 PM IST

Updated : Oct 5, 2023, 1:35 PM IST

मुंबई:टेलीविजन और ओटीटी कंटेंट बनाने वाली कंपनी 'इंस्पायर फिल्म्स' के शेयरों की आज गुरुवार को NSE के SME प्लेटफॉर्म पर अच्छी शुरुआत रही. NSE के SME प्लेटफॉर्म पर 'इंस्पायर फिल्म्स' का शेयर 67 रु प्रति शेयर पर लिस्ट किया गया. जो कि 59 रुपये के इश्यू प्राइस से लगभग 13.55 फीसदी ज्यादा है. इस कंपनी के आईपीओ (IPO) में खुदरा निवेशकों ने काफी इंटरेस्ट दिखाया है.

बता दें, आज यानी 5 अक्टूबर को NSE SME पर इसकी 67 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ (IPO) निवेशकों को इस आईपीओ से लिस्टिंग गेन, 13.56 फीसदी का मिला है. इसकी लिस्टिंग के बाद तेजी बरकरार है. शेयर के भाव बढ़कर 70.35 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया है. मतलब कि इस आईपीओ में निवेश करने वालों को 19 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा मिला है.

दरअसल, कंपनी का 21.23 करोड़ रुपये का आईपीओ 25-27 सितंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. जिसमें खुदरा निवेशकों ने इसमें जमकर पैसे लगाए थे, जिसके आधार पर आईपीओ को तगड़ा रिस्पांस मिला था. ओवरऑल देखें तो आईपीओ 129.08 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इसमें क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 25.27 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 147.16 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 180.41 गुना भरा था. इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 35.98 लाख नए शेयर जारी हुए हैं.

इंस्पायर फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड बियॉन्ड ड्रीम्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के तहत एक टेलीविजन कंटेंट बनाने वाली कंपनी है, इस कंपनी की शुरुआत 2012 में हुई थी. ये कंपनी इंस्पायर फिल्म्स टेलीविजन और डिजिटल कंटेंट क्रिएशन यानी ओटीटी, प्रोडक्शन, डिस्ट्रीब्यूशन और एग्जीबिशन का कारोबार देखती है. इनके लिए यह कंटेट मुहैया कराती है. कंपनी के फाइनेंशियल हेल्थ पर नजर डालें तो, 2023 में कंपनी को 4.05 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था.

पढ़ें : Share Market Openinig 29 Sep: ग्रीन जोन में खुले शेयर बाजार, निवेशकों को होगा आज फायदा

Last Updated : Oct 5, 2023, 1:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details