दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Tata Technologies IPO : बाजार में आ रहा है टाटा समूह का IPO, सेबी के पास पहुंचे ड्रॉफ्ट पेपर - टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ

टाटा समूह ने टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को बाजार में लाकर बाजार से 3500 से 4000 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश शुरू की है. इसके लिए दस्तावेज सेबी के पास दिए गए हैं.

Tata Technologies IPO
टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ

By

Published : Mar 10, 2023, 4:08 PM IST

मुंबई : टाटा समूह ने टाटा टेक्नोलॉजीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (initial public offering- IPO) को लॉन्च करने के लिए सेबी के पास दस्तावेज दाखिल कर दिए हैं. इस आईपीओ में विशुद्ध रूप से प्रमोटर टाटा मोटर्स और दो अन्य मौजूदा शेयरधारकों द्वारा बिक्री के लिए एक प्रस्ताव है और इसमें नए शेयरों के जारी करने का कोई नयी योजना नहीं है. टाटा मोटर्स ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि Tata Motors Limited की सहायक कंपनी Tata Technologies ने कंपनी को सूचित किया है कि उसने 9 मार्च , 2023 को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड के पास प्रारंभिक आईपीओ के लिए एक मसौदा दिया है.

आईपीओ के जरिए 95,708,984 इक्विटी शेयरों की बिक्री के प्रस्ताव (ओएफएस) के माध्यम से दिया गया है, जो इसकी पेड-अप शेयर पूंजी के लगभग 23.60% के बराबर है. अभी तक, Tata Motors की Tata Technologies में 74.42% हिस्सेदारी है. वहीं सिंगापुर की Alpha TC Holdings Pte Ltd, जिसका प्रबंधन Tata Capital सलाहकारों द्वारा किया जाता है. वह इसमें 8.96% की मालिक है, जबकि Tata Capital ग्रोथ फंड का 4.48% का स्वामित्व है. यह भी कहा जा रहा है कि इसके अलावा कंपनी में टाटा मोटर्स फाइनेंस, टाटा इंटरप्राइजेज ओवरसीज, रतन टाटा और एस रामादोराई के पास भी कंपनी के कुछ शेयर्स पहले से ही हैं.

टाटा टेक्नोलॉजीज

आईपीओ में टाटा मोटर्स के 81,133,706 इक्विटी शेयर, अल्फा टीसी होल्डिंग्स के 9,716,853 इक्विटी शेयर और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड-1 के 4,858,425 शेयर शामिल हैं। हर कंपनी की टाटा टेक्नोलॉजीज में क्रमशः 20%, 2.40% और 1.20% तक की हिस्सेदारी है.

बताया जा रहा है कि टाटा टेक्नोलॉजीज का यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल होने जा रहा है. इसका मतलब है कि कंपनी की प्रमोटर टाटा मोटर्स आईपीओ के जरिए अपनी हिस्सेदारी बेचने जा रही है. टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ में नए शेयर्स नहीं जारी होने वाले हैं.

ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि टाटा टेक्नोलॉजीज इसके जरिए बाजार से 3500 से 4000 करोड़ रुपये जुटाने की फिराक में है. इसके लिए दिसंबर महीने में पैरेंट कंपनी टाटा मोटर्स ने आईपीओ के जरिए टाटा टेक्नोलॉजीज में हिस्सेदारी बेचने के प्रस्ताव को अपनी सहमति दी थी.

आपको याद होगा कि 1989 में टाटा टेक्नोलॉजीज की नींव डाली गयी थी. इसके जरिए इंजीनियरिंग डिजाइन और टेक्नोलॉजी सर्विसेज से जुड़ी एक ऐसी कंपनी अस्तित्व में आयी थी, जो ऑटोमोटिव, एरोस्पेस, इंडस्ट्रियल मशीनरी से जुड़े क्षेत्रों में काम करती है. फिलहाल इस कंपनी के यूरोप, नार्थ अमेरिका और एशिया-पैसेफिक में कुल 9300 कर्मचारी काम करते हैं.

इसे भी पढ़ें..Initial Selling In seven shares of Adani Group : 500 अंक की गिरावट के साथ खुला बाजार, अडाणी ग्रुप के सात शेयरों में शुरुआती बिकवाली

ABOUT THE AUTHOR

...view details