मुंबई:सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से ही अडाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. बुधवार को फैसले के बाद ग्रुप के सभी शेयर ग्रीन जोन में क्लोज हुए थे. इसके साथ ही एचएसबीसी द्वारा अडाणी पोर्ट्स बढ़ाकर 1,250 रुपये करने के बाद अडाणी पोर्ट्स और स्पेशल इकोनॉमिक जोन के स्टॉक में बढ़त की उम्मीद है. हिंडनबर्ग मामले में अडाणी समूह को राहत देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद निवेशकों का भरोसा फिर से लौटने के बाद ऐसा हुआ है. कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन सुबह 9.34 बजे अडाणी पोर्ट्स के शेयर 1.14 फीसदी के बढ़त के साथ 1,106.75 रुपये पर कारोबार कर रहे है.
कोर्ट के फैसले से मिली राहत
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने हिंडनबर्ग मामले में अडानी पर दायर याचिकाएं खारिज कर दीं है. आगे एचएसबीसी ने कहा कि कंपनी अकार्बनिक अवसरों के लिए अधिक खुली हो सकती है और अपनी बैलेंस शीट को तैयार कर सकती है. FY2023-26E के लिए, HSBC विश्लेषकों को कंपनी के EBITDA में 17 फीसदी CAGR की उम्मीद है. ROIC के भी FY23 में 13 प्रतिशत से बढ़कर FY26 में 17 प्रतिशत होने की उम्मीद है.