नई दिल्ली :इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने बुधवार को देश में ही शोध-विकास पर ध्यान देने और नई विनिर्माण पहल शुरू करने की बात कही. कंपनी के भारत में परिचालन को दिसंबर में 25 साल पूरे हो रहे हैं.
वित्त वर्ष 2018-19 में 10 अरब डॉलर से अधिक की आय करने वाली सैमसंग ने एक बयान में कहा कि वह भारत में नई विनिर्माण पहलें शुरू करने के साथ-साथ देश को इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण और निर्यात केंद्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.
सैमसंग ने बुधवार को ‘पावरिंग डिजिटल इंडिया’ पहल की शुरुआत की. इसके तहत कंपनी नई स्थानीय शोध-विकास रणनीति अपनाएगी जिसका लाभ देशभर के छात्रों को होगा. इस रणनीति के तहत स्थानीय स्टार्टअप समुदाय और नई विनिर्माण पहलों पर विशेष जोर दिया जाएगा.