दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सेंसेक्स, निफ्टी में एक दशक में आई सबसे बड़ी तेजी, कंपनियों ने किया 7 लाख करोड़ का कारोबार - sensex

बीएसई सेंसेक्स पर कारोबार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. सेंसेक्स में 1,921.15  यानी 5.32% प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,014.62 अंक पर बंद हुआ.

कॉरपोरेट कर में कटौती से जोश में आया बाजार, 1900 अंक उछला सेंसेक्स

By

Published : Sep 20, 2019, 3:38 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 8:22 AM IST

नई दिल्ली: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शुक्रवार को घरेलू कंपनियों के लिए कॉरपोरेट टैक्स की दर कटौती की घोषणा करने पर शेयर बाजार में खुशी की लहर दौड़ गई और प्रमुख शेयर संवेदी सूचकांक पूरे जोश से ऊपर की ओर बढ़ने लगे.

विभिन्न देशों में कॉरपोरेट टैक्स

बीएसई सेंसेक्स पर कारोबार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. सेंसेक्स में 1,921.15 यानी 5.32% प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,014.62 अंक पर बंद हुआ.

सेंसेक्स

वहीं, एनएसई निफ्टी 570.65 अंक यानी 5.33% प्रतिशत गिरावट के साथ 11,275.45 अंक पर बंद हुआ.

निफ्टी

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को घरेलू कंपनियों के लिए कॉरपोरेट टैक्स की दर 30 फीसदी से घटाकर 22 फीसदी करने की घोषणा की.

सेंसेक्स के 30 शेयर

वहीं, नई विनिर्माण कंपनियों के लिए कॉरपोरेट टैक्स की 25 फीसदी से घटा कर 15 फीसदी कर दी गई है. देश की अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के मकसद से उठाया गया सरकार का यह नया कदम है, जिससे उम्मीद की जा सकती है कि निवेश बढ़ेगा.

जानकारी देते मार्केट एक्सपर्ट

ये भी पढ़ें-जीएसटी परिषद की बैठक शुरु कर दरों में कटौती पर होगा निर्णय

वित्तमंत्री ने कहा कि यह कदम पूर्वी एशियाई देशों के समान भारत में कॉरपोरेट कर की दर रखने के मकसद से उठाया गया है. कर की दर में यह कटौती एक अप्रैल से लागू होगी और कंपनियों द्वारा अग्रिम में भुगतान किए गए कर का समायोजन किया जाएगा. वित्तमंत्री ने कहा कि इस कदम से 1.45 लाख करोड़ रुपये सालाना राजस्व में कमी आने का अनुमान है.

वित्तमंत्री ने कहा, "निवेश को प्रोत्साहन देने के मकसद से आयकर अधिनियम में नया प्रावधान जोड़ा गया है जो वित्त वर्ष 2019-20 से लागू होगा. इस प्रावधान के तहत किसी भी घरेलू कंपनी के पास 22 फीसदी की दर से आयकर का भुगतान करने का विकल्प इस शर्त पर होगा कि वह कंपनी किसी भी तरह की रियायत या प्रोत्साहन प्राप्त नहीं करेगी."

इन कंपनियों के लिए सरचार्ज और सेस समेत प्रभावी कर की दर 25.17 फीसदी होगी. साथ ही, इन कंपनियों को न्यूनतम वैकल्पिक कर का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होगी.
घरेलू शेयर बाजार में पिछले सत्र में आई भारी गिरावट के बाद शुक्रवार को सत्र के आरंभ से ही तेजी का रुख बना हुआ था.

Last Updated : Oct 1, 2019, 8:22 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details