दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

विदेशी निवेशकों ने फरवरी में किया ₹ 22,038 करोड़ का शुद्ध निवेश

बजट 2021-22 संसद में पेश होने के बाद शेयर बाजार में उत्साह देखने को मिल रहा है. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) फरवरी में 22,038 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश कर चुके हैं.

fpis invest in february
fpis invest in february

By

Published : Feb 14, 2021, 1:35 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय बजट में सुधारवादी कदमों की घोषणा से शेयर बाजार में जबर दस्त उत्साह है. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) फरवरी में अब तक भारतीय बाजारों में 22,038 करोड़ रुपये का शुद्ध पूंजी निवेश कर चुके हैं.

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान विदेशी निवेशकों ने शेयरों में 20,593 करोड़ रुपये और ऋणपत्रों में 1,445 करोड़ रुपये लगाये हैं. इस तरह एक फरवरी से 12 फरवरी के दौरान शुद्ध निवेश 22,038 करोड़ रुपये रहा.

जनवरी में एफपीआई ने 14,649 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया था. मॉर्निगस्टार इंडिया के सहायक निदेशक (प्रबंधक शोध) हिमांशु श्रीवास्तव ने इसके लिये फरवरी में केंद्रीय बजट के बाद शेयर बाजारों में बनी सकारात्मक धारणा को जिम्मेदार बताया.

पढ़ें-धर्मेंद्र प्रधान ने तेल उत्पादक देशों को कृत्रिम रूप से कीमतों में बढ़ोतरी का दोषी ठहराया

उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के बजट में सरकार के प्रयासों को निवेशकों ने सराहा है.

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा कि बाजार में अभी निवेश में क्षेत्र की अदला-बदली हो रही है. 2020 में, फार्मा सेक्टर एक पसंदीदा विकल्प था और इस सेक्टर ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया, जबकि संभावित गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों की चिंताओं के कारण बैंकिंग शेयरों ने कमतर प्रदर्शन किया.

उन्होंने कहा कि अब एफपीआई द्वारा बैंकिंग शेयरों की फिर से मांग आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details