मुंबई : सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच बेहतर आर्थिक आंकड़ों से मंगलवार को सेंसेक्स 397 अंक चढ़ गया. यह सेंसेक्स का करीब छह सप्ताह का सबसे अच्छा सत्र रहा. वित्तीय शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आई.
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 397.04 अंक या 0.76 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52,769.73 अंक पर बंद हुआ. इस तरह सेंसेक्स में तीन कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया. यह 31 मई के बाद सेंसेक्स की एक दिन की सबसे बड़ी बढ़त है.
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 119.75 अंक या 0.76 प्रतिशत के लाभ से 15,800 अंक के पार 15,812.35 अंक पर पहुंच गया.
सेंसेक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर सबसे अधिक 2.83 प्रतिशत चढ़ गया. एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, एनटीपीसी तथा महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर भी लाभ में रहे.
वहीं दूसरी ओर एचसीएल टेक, डॉ. रेड्डीज, मारुति और टेक महिंद्रा के शेयरों में गिरावट आई.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में 21 लाभ में रहे, जबकि नौ में नुकसान रहा.
बीएसई मिडकैप और स्मालकैप 0.46 प्रतिशत तक चढ़ गए.