दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

कोल इंडिया चालू वित्त वर्ष में बिजली क्षेत्र को 53 करोड़ टन कोयले की आपूर्ति करेगी

सूत्रों ने बताया कि यद्यपि चालू वित्त वर्ष के लिए सालाना उत्पादन का आंकड़ा तय नहीं किया गया है, लेकिन इसके 65 करोड़ टन के आसपास रहने की संभावना है.

कॉन्सेप्ट इमेज।

By

Published : May 2, 2019, 8:50 PM IST

कोलकाता : कोल इंडिया लि. (सीआईएल) वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान 53 करोड़ टन कोयले की आपूर्ति बिजली क्षेत्र को करेगी. यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 8.6 प्रतिशत अधिक है.

सूत्रों ने बताया कि यद्यपि चालू वित्त वर्ष के लिए सालाना उत्पादन का आंकड़ा तय नहीं किया गया है, लेकिन इसके 65 करोड़ टन के आसपास रहने की संभावना है.

सूत्र ने कहा, "हमने सरकार को आश्वस्त किया है कि हम वित्त वर्ष 2019-20 में बिजली क्षेत्र को 53 करोड़ टन कोयले की आपूर्ति करेंगे. वित्त वर्ष 2017-18 में कोयला क्षेत्र को साढ़े सात प्रतिशत की वृद्धि के साथ 48.8 करोड़ टन कोयले की आपूर्ति की गयी थी."

सूत्रों ने बताया कि आपूर्ति की मात्रा सरकार की ओर से मिलने वाले अनुमान के आधार पर तय की जाती है.
ये भी पढ़ें : गुजरात के आलू किसानों के खिलाफ दायर मुकदमे वापस लेगी पेप्सिको

ABOUT THE AUTHOR

...view details