नई दिल्ली: वित्त वर्ष 2018-19 में निवेशकों की पूंजी में 8.83 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि हुई. इस दौरान बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में करीब 17 प्रतिशत का उछाल आया.
वित्त वर्ष के दौरान बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 5,704.23 अंक या 17.30 प्रतिशत चढ़ा. शुक्रवार को सेंसेक्स 127.19 अंक के लाभ के साथ 38,672.91 अंक पर बंद हुआ. वित्त वर्ष के दौरान 29 अगस्त, 2018 को सेंसेक्स अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 38,989.65 अंक तक गया.