दिल्ली

delhi

भारत के कई क्षेत्रों में निवेश के लिए बड़े अवसर: गोयल

By

Published : Jul 17, 2019, 6:53 PM IST

मंत्री ने उपस्थित लोगों को बताया कि भारत में डेटा की खपत दुनिया में सबसे ज्यादा है. इस मामले में भारत अब अमेरिका और चीन से भी आगे है.

भारत के कई क्षेत्रों में निवेश के लिए बड़े अवसर: गोयल

नई दिल्ली: ब्रिटेन की कंपनियों के लिए भारत में आवास विकास, स्मार्ट शहर,रेलवे स्टेशन, गैस और दूरसंचार ग्रिड जैसे क्षेत्रों में निवेश के बड़े अवसर उपलब्ध हैं. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने यह बात कही.

यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार गोयल ने मंगलवार को भारत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "भारत अपने आवास, स्मार्ट शहर, रेलवे स्टेशन, जल, गैस और दूरसंचार ग्रिड, परिवहन नेटवर्क मसलन बंदगाह, बेहतर लॉजिस्टिक्स और स्वच्छ ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में निवेश चाहता है."

ये भी पढ़ें-जालान पैनल का सुझाव, 3-5 साल में किश्तों में फंड ट्रांसफर किया जाए: सूत्र

उन्होंने भरोसा जताया कि ब्रिटेन में प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में प्रगति से भारत में लोगों को नई प्रौद्योगिकियां उचित मूल्य पर उपलब्ध होंगी.

मंत्री ने उपस्थित लोगों को बताया कि भारत में डेटा की खपत दुनिया में सबसे ज्यादा है. इस मामले में भारत अब अमेरिका और चीन से भी आगे है.

उन्होंने कहा, "हम दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा फार्मा बाजार हैं. भारत में आयुष्मान भारत योजना शुरू की गई है. इसके तहत 50 करोड़ लोगों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई जाएगी."

उन्होंने कहा कि भारत में हम कारोबार सुगमता की स्थिति बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं.

भारत दिवस कार्यक्रम 300 से अधिक वित्तीय सेवा उद्योग के लोगों का आयोजन है. इस आयोजन संयुक्त रूप से ब्रिटेन सरकार और सिटी आफ लंदन ने किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details